Sidharth Shukla Unpublished Rap; सिद्धार्थ शुक्ला जिनका नाम ही काफी हैं, भले ही वो दुनिया से अलविदा कर चुके हैं, लेकिन आज भी इनके फैंस इनके लिए दिवाने हैं, इसी बीच इनके परिवार द्वारा इनके बर्थ-डे पर सिद्धार्थ का रिकार्ड किया हुआ रैप पब्लिश करेगे।
Sidharth Shukla Unpublished Rap-
सिद्धार्थ शुक्ला का जन्मदिन 12 दिसंबर को मनाया जाता हैं, भले ही वो इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके परिवार द्वारा उनके बर्ड-डे पर उनका रिकार्ड किया हुआ रैप रिलीज करेगे। इस रैप को खुद सिद्धार्थ शुक्ला ने गाया था और इस रैप के बोल शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा ने दिया हैं।
जबसे इस बात की खबर सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस को हुई उन्होने सिद्धार्थ के लिए ट्वीटर पर सिद्धार्थ के लिए ट्रेंड करना शुरू कर दिया।
किसी ने लिखा की सिद्धार्थ और रैप जिसने कहा था मुझे घंटा संगीत से कोई लेना-देना नहीं कहा था वह रैप करेगा?
सिद्धार्थ और हमारे लिए कितने सरप्राइज हैं।
अब तो केवल इंतजार हैं, 12 दिसबंर का ये रैप कितने रिकार्ड ब्रेक करता हैं। देखने लायक हैं।
देश-विदेश से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साइट जागरूक हिन्दुस्तान से जुड़े तथा हमारे फेसबुक और ट्वीटर अंकाउड को फालो करके हमारे नये आर्टिकल्स की नोटिफिकेशन पाये।