Sidharth Shukla के फैंस दो साल से उनके पिता के Birthday पर हर साल Tweeter पर trend करते हैं। इस बार भी उनके फैंस उनके पिता के लिए ट्वीटर पर HBD Ashok Uncle ट्रेंड कर रहे हैं।
Sidharth Shukla Father's Birthday-
सिद्धार्थ शुक्ला के पिता भले ही इस दुनिया में नहीं है और अब सिद्धार्थ भी लेकिन उनके फैंस पिछले साल की तरह इस साल भी उनके पिता के जन्मदिन के मौके पर इस साल भी उनको विश करने के लिए ट्रेंड कर रहे हैं। पिछले साल सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने फैंस को उनके पिता का बर्थ-डे सेलिब्रेट करने पर उनको धन्यवाद दिया था।
भले ही सिद्धार्थ शुक्ला बहुत जल्दी ही इस दुनिया से चले गये लेकिन उनके फैंस आज भी उनके लिए पहले की तरह ट्वीटर पर Trend करते हैं।
उनके फैंस का प्यार उनके लिए आज भी कम नहीं हुआ हैं। सिद्धार्थ शुक्ला के जैसा फैनडम शायद ही किसी टी.वी. स्टार का होगा। उन्होने 2 साल में जितनी सफलता हासिल कर ली थी बहुत कम ही लोग होंगे जो इतने कम समय इतना ज्यादा प्रसिद्ध हो पाते हैं।
देश-दुनिया से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साइट जागरूक हिन्दुस्तान से जुड़े तथा हमारे फेसबुक और ट्वीटर अंकाउड को फालो करके हमारे नये आर्टिकल्स की नोटिफिकेशन पाये।