SidNaaz Update; Shehnaaz Gill and Sidharth Shukla akka SidNaaz एक साथ B Parak व Jaani के साथ म्यूजिक वीडियो में और उनके साथ बॉालीवुड की मशहूर सिंगर Shreya Ghosal भी होगी।
SidNaaz Music Video-
Shehnaaz Gill and Sidharth Shukla Akka SidNaaz दिख सकते एक बार फिर से म्यूजिक वीडियो में इस बार वो B Parak, Jaani and Shreya Ghosal होगी। इससे पहले भी एक खबर आयी थी, कि SidNaaz Shreya Ghosal के साथ एक रोमांटिक गाने की शूटिंग कर रहे हैं। लेकिन किन्ही कारणो से ये शूट बीच में ही रूक गया था।
लेकिन खबरो की माने तो जल्द ही SidNaaz एक नये म्यूजिक वीडियो में एक साथ नजर आयेगे, जिसमें सिंगर श्रेया घोषाल होगी। और इस गाने की
Lyricist- Jaani
Music- B Parak
Director- Arvind Khaira
Label- Desi Melodies
इस गाने की शूटिंग कबसे शुरू होगी, इस बारे में अभी कोई ऑफिशियल अनाउसंमेट नहीं हुई हैं।
SidNaaz इससे पहले Tonny Kakkar के साथ भी एक म्यूजिक वीडियो में नजर आयेगे। लेकिन अभी सिद्धार्थ शुक्ला की चोट पूरी तरह से सही नहीं हुई हैं। इसलिए इस गाने की शूटिंग में देरी हो रही हैं, जैसे ही उनकी चोट सही हो जायेगी इस गाने की शूटिंग शुरू हो जायेगी। SidNaaz Update
और वही दूसरी तरफ Shehnaaz Gill Dabboo Ratnanni के साथ Photoshoot में Busy थी।
SidNaaz Update; ऐसी ही खबरे और देश व विदेश से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साइट जागरूक हिन्दुस्तान से जुड़े तथा हमारे फेसबुक और ट्वीटर अंकाउड को फालो करके हमारे नये आर्टिकल्स की नोटिफिकेशन पाये।