SidNaaz Fans ने Tweeter पर trend किया #2YearsOfBDftSidNaaz आज के दिन ही 2 year पहले Sidharth Shukla and Shehnaaz का पहला music album lunch हुआ था।
SidNaaz Bhula Dunga-
Bigg Boss 13 से निकलने के बाद शहनाज गिल व सिद्धार्थ शुक्ला का ये पहला म्यूजिक एलबम था। जिसको गाया था Darshan Raval ने इस गाने ने बहुत ही कम समय में 120M view complete किये थे। इस समय इस गाने का इस समय 124M view and 3.4M likes हैं।
इस गाने पर एक भी dislike नहीं हैं।
आज भले ही Sidharth Shukla हमाने बीच ना हो लेकिन उनकी और Shehnaaz Gill की जोड़ी इनके चाहने वालो में कमी नहीं आयी हैं। यही कारण हैं कि आज उनके फैंस Bhula Dunga का 2 साल पूरा होने पर वो सेलिब्रेट कर रहे हैं।
देश-विदेश से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साइट जागरूक हिन्दुस्तान से जुड़े तथा हमारे फेसबुक और ट्वीटर अंकाउड को फालो करके हमारे नये आर्टिकल्स की नोटिफिकेशन पाये