SidNaaz यानि Sidharth Shukla and Shehnaaz Gill का गाना Sona Sona के आज पूरे हुए 200 मिलियन Views टोनी कक्कर ने कहा कि मेरी आँखे भर आयी हैं।
Sona Sona SidNaaz Song-
Sidharth Shukla and Shehnaaz Gill का Song Sona Sona ने पूरे किये 200 मिलियन व्यूज और 2.7मिलियन ये गाना टोनी क्कर द्वारा गाया गया था। सिडनाज फैंस इस बात के लिए खुश तो हैं, लेकिन इसके साथ-साथ वो बहुत दुखी हैं।
क्योकि उनकी पंसदीदा जोड़ी अब कभी एक साथ किसी म्यूजिक एलबम या कही भी नहीं देखने को मिलेगी। सिडनाज की जोड़ी जितनी फेमस हैं शायद ही कोई अभी तक टेलीविजन इंड्रस्टी में जोड़ी रही हो जो इतनी फेमस हो। आज भी उनके नाम के हैश टैग ट्वीटर पर ट्रेंड करते हैं।
Tony Kakkar ने किया ट्वीट-
टोनी कक्कर जिन्होने इस गाने को गाया हैं। उन्होने ट्वीटर पर ट्वीट करके कहा कि आज सोना सोना गाने ने भले ही 200 मिलियन व्यूज पूरे कर लिये हो। लेकिन इस गाने को देखते ही मेरी आँखे भर जाती हैं। सिद्धार्थ भाई Miss You
Shehnaaz Gill and diljit dosan की फिल्म हौसला रख की रिलीजिंग डेट भी आ गयी हैं। ये फिल्म 15 अक्टूबर को यानि दशहरे वाले दिन रिलीज होगी। तथा इस फिल्म का ट्रेलर कल आयेगा। इस बात की जानकारी खुद ट्वीट करके दिलजीत दोसन द्वारा दी गयी हैं।
देश-दुनिया से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साइट जागरूक हिन्दुस्तान से जुड़े तथा हमारे फेसबुक और ट्वीटर अंकाउड को फालो करके हमारे नये आर्टिकल्स की नोटिफिकेशन पाये।