SidNaaz को लेकर एक खबर सामने आ रही हैं, कि सिडनाज एक साथ जल्द ही एक Web Series में नजर आने वाले हैं, ये एक स्टोरी होगी तथा इस वेब सीरीज में कुल 10 एपिसोड होगे।
SidNaaz upcoming Project-
खबरो की माने तो SidNaaz यानि Sidharth Shukla and Shehnaaz Gill जल्द ही एक साथ एक वेब सीरीज मे नजर आ सकते हैं। ये वेबसीरीज Voot पर रिलीज होगी। तथा इस वेब सीरीज में कुल 10 एपिसोड होगे और इस वेब सीरीज को सौरव तिवारी प्रोड्यूस कर रहे हैं।
ये वेब सीरीज एक लव स्टोरी होगी जिसमें Spy Angel होगा।
बिग बॉस के घर के बाहर आने के बाद ये उनका पहला प्रोजेक्ट नहीं होगा, इससे पहले वो दोनो एक साथ दो म्यूजिक एलबंम में नजर आ चुके हैं तथा हालहि में Bigg Boss OTT पर नजर आये हैं। और अब Dance Deewane 3 के आने वाले एपिसोड में नजर आ सकते हैं।
SidNaaz से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साइट जागरूक हिन्दुस्तान से जुड़े तथा हमारे फेसबुक और ट्वीटर अंकाउड को फालो करके हमारे नये आर्टिकल्स की नोटिफिकेशन पाये।
Sidnaaz ok janu kb release hogi