SidNaaz एक ऐसी जोड़ी जिसको शायद ही कभी कोई भूल पाये, कुछ लव स्टोरीज की उम्र भले ही कम हो लेकिन वो दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना जाती हैं। उसी में से एक हैं Sidharth Shukla and Shehnaaz Gill की जोड़ी जो अमर हो गयी हैं।
SidNaaz-
Sidharth Shukla and Shehnaaz Gill की जोड़ी सिर्फ एक जोड़ी ही नहीं बल्कि लोगो के लिए इमोशन हैं। शायद ही कोई ऐसी जोड़ी बॉलीवुड या टेलीविजन इंड्रस्टी में होगी। जिसको लोगो ने इतना पंसद किया हैं। उनके चाहने वाला का कहना हैं कि भले ही इस जोड़ी की लवस्टोरी अधूरी रह गयी हो लेकिन लेकिन ये जोड़ी अमर हो गयी हैं।
सिडनाज की जोड़ी आज भी दर्शको के दिलो में अपनी एक अलग ही पहचान बनाये हुए हैं। Sidharth Shukla के जाने के बाद भी ना दर्शक और उनके चाहने वाले ये मामने को तैयार हैं कि वो अब हमारे बीच नहीं हैं। उनके फैंस का कहना हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला हमेशा हमारे दिल में रहेगे।
और सिडनाज की ये जोड़ी भी उनके लिए हमेशा रहेगी। वो उनको सपोर्ट करते हैं और करते रहेंगे।
SidNaaz won most Loved Jodi -
सिडनाज की जोडी़ को THE CLEF MUSIC AWARDS की तरफ से MOST LOVED DUO TO FEATURE IN A MUSIC VIDEO AWARD मिला हैं।
देश से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साइट जागरूक हिन्दुस्तान से जुड़े तथा हमारे फेसबुक और ट्वीटर अंकाउड को फालो करके हमारे नये आर्टिकल्स की नोटिफिकेशन पाये।