South Actors in Bollywood 2023/ Upcoming South Indian Movies 2023/ Tollywood / साउथ सिनेमा का राज 2022 में पूरे साल बॉक्स ऑफिस पर चला हैं। जैसे कि- KGF, Kantara व अन्य जिसकी वजह से बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार्स की मूवी 2022 में फ्लॉप साबित हुई हैं। इन्ही सब वजह से जहाँ बॉलीवुड स्टार्स साउथ के डायरेक्टर्स के साथ करते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं साउथ के स्टार्स अब बॉलीवुड में डेब्यू करते हुए नजर आएगे।
South Actors in Bollywood 2023-
2022 में साउथ की मशहूर एक्ट्रेस रश्मिका मंधाना (Rashmika Mandhanna) व विजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda) व नागा चैतन्य ने डेब्यू किया था। जिसमें से इन तीनो की फिल्में कुछ खास बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई। तो वहीं इस यानि 2023 में साउथ के कई बड़े-बड़े सुपर स्टार डेब्यू कर सकते हैं।
Surya Upcoming Movie 2023-
68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में बेस्ट एक्टर के पुरस्कार से नवाजे जाने वाले सूर्या अपनी फिल्म Soorarai Pottru के हिंदी रीमेक में कैमियो करते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म में मुख्य किरदार में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) नजर आएंगे।
Nayantara Upcoming Movie-
अभिनेत्री नयनतारा इस साल शाह रुख खान की मच अवेटेड फिल्म जवान से डेब्यू करेंगी। यह फिल्म 2 जून 2023 को रिलीज होगी।
Vijay Sethupati Upcoming Film-
साउथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति श्रीराम के निर्देशन में बन रही पैन इंडिया फिल्म मेरी क्रिसमस से हिंदी बेल्ट में डेब्यू करने वाले हैं। इस फिल्म में इनके साथ कटरीना कैफ (Katrina Kaif) भी नजर आएगी। ये फिल्म क्रिसमस पर रिलीज होगी।
Samanth Ruth Prabhu Upcoming Film-
सामंथा ने आय़ुष्मान खुराना संग के प्रोजेक्ट के लिए अपनी हामी भर दी हैं। वैसे इसके बारे में ऑफिशियल जानकारी नहीं हैं।
Aamla Paul Upcoming Movie-
अमाला पॉल अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म भोला से बॉलीवुड में कदम रख रही हैं। भोला 30 मार्च 2023 को रिलीज होगी।
Prithviraj Sukumaran Upcoming Movie 2023-
अक्षय कुमार (Akshay Kumar Film) व टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मिया छोटे मिया में मलयालम एक्टर पृथ्वीराज का नाम सामने आया हैं।
Jagpati Babu Upcoming Film-
साउथ फिल्मों में अपना जादू दिखाने के बदा जगपति बाबू सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) में नजर आएगे।