#POSTPONE_SSC_CHSL Exam ऐसे कई सारे हैशटैग इस समय Tweeter India पर SSC के Students द्वारा लगातार अपील की जा रही हैं। SSC CHSL की परीक्षाये 12 अप्रैल से शुरू हो गयी हैं 27 अप्रैल तक जारी रहेगी। इस समय कई छात्रो का कहना कि वो कोरोना की वजह से एग्जाम नहीं देने पाने में असमर्थ हैं तथा कई छात्र सेन्टर में एग्जाम देने गये वापस आने पर वो कोरोना पॉजिटिव हो गये। SSC CHSL Postponed
छात्रो द्वारा एग्जाम रद्द करने की माँग-
छात्रो का कहना हैं की #CoronaSecondWave की वजह से उन्हें काफी परेशानियोँ का सामना करना पड़ रहा हैं। जहाँ CBSC ने 10वीं के एग्जाम Cancel कर दिेये हैं तथा 12वीं के एग्जाम पोस्टपोन कर दिये हैं वहीं पर बाकी बोर्ड ने भी एग्जाम की तारीखो को आगे बढ़ा दिया हैं। लेकिन SSC द्वारा SSC_CHSL की परीक्षाये जो 12 April से शुरू की गयी हैं और 27 April तक जारी रहेंगी वो छात्रो के द्वारा लगातार कैंसिल कराने की माँग के बाद भी एसएससी द्वारा परीक्षाये करायी जा रही हैं। SSC CHSL Postponed
छात्र Tweeter पर #POSTPONE_SSC_CHSL एग्जाम कैंसिल कराने के लिए हैशटैंग चला रहे हैं। लेकिन एसएससी कोई संज्ञान ही नहीं ले रही हैं।
छात्रो द्वारा लगाये गये आरोप-
Corona के देश में प्रतिदिन मामले की वजह से SSCCHSL के एग्जाम कराये जाने पर छात्रो का कहना हैं, कि कई छात्र ऐसे भी हैं जिनमें कोरोना के लक्षण होने की वजह से वो एग्जाम नहीं देने जा पाये हैं और SSC के अधिकारी उनकी बात नजरअंदाज कर रहे हैं। इसमें उनकी क्या गलती हैं। तथा कई छात्रो का कहना हैं कि वो एग्जाम देने सेंटर पर गये और वापस आने के बाद उनमें कोरोना के लक्षण दिखाई देने लगे। SSC CHSL Postponed
#StudendLifeMatter छात्रो का कहना हैं कि हमारे द्वारा लगातार माँग किये जाने के बाद भी एसएससी हमारी बातो को नजदअंदाज कर रहा हैं। हम अगर संक्रमित हो गये तो इसमें किसकी गलती होगी। क्योकि बहुत से ऐसे लोग हैं, जिनको Corona होने के बाद भी कोई लक्षण नहीं दिखायी दे रहा हैं।
लेकिन वो लोग दूसरे को संक्रमित कर रहे हैं। एसएससी छात्रो के जीवन को संकट में डालने का कार्य कर रहा हैं।
ऐसी ही खबरे और देश व विदेश से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साइट जागरूक हिन्दुस्तान से जुड़े तथा हमारे फेसबुक और ट्वीटर अंकाउड को फालो करके हमारे नये आर्टिकल्स की नोटिफिकेशन पाये।