Swatantra Veer Savarakarr का फर्स्ट लुक उनकी बर्थ एनीवर्सरी (Veer Savarkar Birth Anniversary) के दिन हुआ ऑउट, पोस्टर में एक्टर Randeep Hooda (रणदीप हुड्डा) व वीर सावरकर के बीच फर्क करना हुआ मुश्किल, रणदीप बिल्कुल वीर सावरकर की तरह ही इस फिल्म में लग रहे हैं।
Swatantra Veer Savarakar First Look-
Veer Savarkar (वीर सावरकर) की आज बर्थ एनीवर्सरी हैं, जिसपर उन्हें देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) जी ने भी ट्रीब्यूट दिया हैं। हर एक नेता, अभिनेता ने उन्हें अपने-अपने तरीके से ट्रीब्यूट दिया हैं। लेकिन एक्टर रणदीप हुड्डा ने उन्हें अलग-ही अंदाज में दिया ट्रीब्यूट, रणदीप ने अपने फिल्म Swatantra Veer Savarkar का आज फर्स्ट लुक जारी कर उन्हें दिया ट्राब्यूट
ये फिल्म पॉलिटिशियन और एक्टिविस्ट विनायक दामोदर सावरकर की बायोपिक पर आधारित होगी। रणदीप हुड्डा इस फिल्म में वीर सावरकर जी का अभिनय निभायेगे। इस फिल्म के किरदार में रणदीप हुड्डा हूबहू वीर सावरकर जी के जैसे ही लग रहे हैं।
क्या कहा रणदीप हुड्डा ने पोस्टर शेयर करके-
रणदीप हुड्डा ने स्वतंत्र वीर सावरक फिल्म का मोशन पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर करत हुए लिखा, 'यह स्वतंत्रता और आत्म-साक्षात्कार के लिए भारत के संघर्ष के सबसे महान और गुमनाम हीरोज में से एक को ट्रिब्यूट है।'
उनका ये पोस्टर देखने के बाद उनके फैंस एकदम आश्चर्यचकित हो गये क्योकि उनके और वीर सावरकर के बीच फर्क कर पाना मुश्किल था।
देश-विदेश से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साइट जागरूक हिन्दुस्तान से जुड़े तथा हमारे फेसबुक और ट्वीटर अंकाउड को फालो करके हमारे नये आर्टिकल्स की नोटिफिकेशन पाये। Randeep Hooda Film Swatantra Veer Savarkar | Bollywood News |Swatantra Veer Savarakar Film