Saturday, April 1, 2023
Delhi
mist
19.1 ° C
19.1 °
19.1 °
82 %
2.6kmh
75 %
Fri
20 °
Sat
29 °
Sun
32 °
Mon
35 °
Tue
35 °

Team India : भारतीय टीम के ये दिग्गज खिलाड़ी जिन्होने अस्ट्रेलिया में जिताई ट्रॉफी, ले सकते हैं संन्यास

India Team / India vs Australia Test Series 2019/ टीम इंडिया (Team India) के लिए 7 जनवरी यानि आज का दिन काफी खास हैं क्योकि आज के दिन  ही टीम इंडिया ने अस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज की ट्रॉफी पर कब्जा किया था। विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली भारतीय टीम 4 मैचों की सीरीज 2-1 से जीतने में सफलता प्राप्त की थी। इस टीम में शामिल कुछ दिग्गज खिलाड़ी खेल से ले सकते हैं संन्यास

India Team आज रचा था इतिहास-

7 जनवरी 2019 के ही दिन टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज जीती थी। ये सीरीज 4 मैचो की थी। जिसे इंडिया ने 2-1 से जीत हासिल की थी। लेकिन यह टेस्ट अंत में ड्रॉ पर खत्म हुआ था। इस सीरीज में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में विराट कोहली (Virat Kohli), ऋषभ पंत (Rishabh Pant), चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara), इशांत शर्मा (Ishant Sharma), अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) से लेकर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) तक शामिल थे। 

पाँच खिलाड़ी जिन्होने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था। वो इस समय टीम इंडिया से बाहर हैं और तीन खिलाड़ी तो ऐसे हैं, जिनका कोई चांस भी नहीं  हैं कि वो खेल में वापसी करेंगे। उनका तो यही लगता हैं। कि करियर अब खत्म हैं। 

इशांत शर्मा (Ishant Sharma) से सकते सन्यास-

बता दे कि 34 साल के दिल्ली के बेहतरीन गेंदबाज इंशात शर्मा ने अपना अंतिम टेस्ट नवंबर 2021 में खेला था। अब तक उन्होंने 105 टेस्ट में 32 की औसत से 311 विकेट लिए हैं। तो वहीं 74 रन देकर 7 विकेट सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी उन्ही के नाम हैं।  तथा 11 बार 5 और एक बार 10 विकेट भी ले चुके हैं। इसके अलावा वे अर्धशतक के सहारे 785 रन भी बना चुके हैं। खबरो कि माने तो अब इंशात शर्मा संयास की तरफ रूख कर सकते हैं। 

मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) ले सकते संयास-

उन्होंने अपना अंतिम टेस्ट पिछले साल मार्च में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। 77 रन अस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान उनका बेस्ट स्कोर हैं। 21 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। 41 की औसत से 1488 रन बनाए हैं। 4 शतक और 6 अर्धशतक लगाया हैं। 243 रन बेस्ट प्रदर्शन है। 

मुरली विजय  (Murali Vijay) का भी करियर खत्म-

मुरली विजय 61 टेस्ट में 38 की औसत से 3982 रन बनाए थे। तो वहीं 12 शतक और 15 अर्धशतक लगा चुके हैं। 167 रन बेस्ट पारी रही है। वे 17 वनडे और 9 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं। 2019 में अस्ट्रेलिया सीरीज में लास्ट मैच खेला था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

3,650FansLike
8,596FollowersFollow

Latest Articles