Tehran Movie Cast and Review /Tehran Trailer/ Tehran Cast / Tehran Review / Tehran Story/ Tehran Budget/ जॉन अब्राहम (John Abraham) व मानुषी छिल्लर (Manushi Chchillar) की फिल्म तेहरान बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के लिए तैयार हैं। ये मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर की दूसरी फिल्म हैं। इससे पहले उन्होने अक्षय कुमार के साथ पृथ्वीराज चौहान की थी। जो ज्यादा नहीं चली थी। देखने लायक होगा कि फिल्म Tehran दर्शको के दिलो पर क्या अपनी छाप छोड़ पाती हैं।
Tehran Movie Release Date-
जॉन अब्राहम की फिल्म तेहरान बॉक्स ऑफिस पर शाहरूख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म Pathaan से टक्कर लेती हुई नजर आएगी। यानि तेहरान 26 जनवरी 2023 को सिनेमाघरो में रिलीज होगी।
John Abraham's Tehran Movie Cast And Review-
Bihar Board 10th Result 2023 / BSEB 10th Result 2023 / Sarkari
Dasara Box Office Collection Day 1 / Dasara Total Collection / Dasara
तेहरान कास्ट (Tehran Movie Cast)-
- निर्माता- दिनेश विजन
- निर्देशक- अरूण गोपालन
- लीड रोल- जॉन अब्राहम व मानुषी छिल्लर
रिव्यू (Tehran Review)-
फिल्म तेहरान में जमकर एक्शन देखने को मिलेगा, जॉन अब्राहम की ये फिल्म वास्तविक घटना पर आधारित फिल्म हैं। जॉन अब्राहम इस फिल्म में एक बार फिर से एक्शन करते हुए नजर आएंगे। तेहरान जॉन अब्राहम की आजतक की बेस्ट फिल्मों में से एक होगी। फिल्म तेहरान में जॉन के साथ मानुसी भी एक्शन अवतार में पहली बार नजर आएगी।
स्टोरी (Tehran Story)-
फिल्म तेहरान एक सत्य घटना पर आधारित फिल्म हैं। जिसमें जॉन अब्राहम एक खुफिया मिशन पर नजर आएंगे। कुछ मिलाकर इस फिल्म की कहानी जासूसी पर आधारित हैं। इस फिल्म की कहानी में जमकर एक्शन दिखाया गया हैं। फिल्म में जॉन का साथ देती हुई नजर आएंगी। इस स्पेशल मिशन पर मानुषी छिल्लर
कलेक्शन (Tehran Movie Box Office Collection Day1)-
यदि हम Tehran Movie के Collection की बात करे तो इसका मुकाबला शाहरूख की पठान से हैं। जिसका असर इस फिल्म के कलेक्शन पर अच्छा-खासा पड़ सकता हैं। वैसे तो पठान में जॉन अब्राहम भी नजर आएगें। फिल्म तेहरान फर्स्ट डे कलेक्शन लगभग 5-10 करोड़ के बीच रहेगा।