Thalapathy Vijay की फिल्म Beast आने वाली हैं, जहाँ सभी स्टार इंटरवय्यू देते हैं, तो वही Vijay ने 10 सालो से इंटरव्यू नहीं दिया हैं। उन्होने जब 10 साल पहले इंटरव्यू दिया था, तब काफी कंट्रोव्सी हुई थी, जिसके बाद उन्होने इंटरव्यू देना बंद कर दिया जानिये क्या हैं, वजह
Thalapathy Vijay Interview-
Thalapathy Vijay ने 10 सालो बाद इंटरव्यू बीस्ट के डायरेक्टर नेल्सन दिलीप कुमार को दिया हैं। जिसमें उन्होने कहा कि 10 साल पहले जहाँ वो अपनी फिल्म थलाईवा को प्रमोट कर रहे थे। उसी समय फिल्म की टैगलाइन टाइम टू लीड की वजह से बहुत बवाल हुआ था।
क्यो दिया Thalapathy Vijay ने 10 सालो बाद इंटरव्यू -
तमिलनाडु सरकार बिगड़ गई थी. तथा अज्ञात लोगो ने धमकी दी थी। कि अगर फिल्म थ्रीएटर मे आयी तो वो लोग वहाँ बम धमाका कर देगे। फिल्म रिलीज तो हो गयी थी। लेकिन उसके बाद विजय ने मीडिया के सामने ना आने का फैसला लिया।
उन्होने कहा कि मैने लास्ट समय इंटरव्यू में जो बोला उसकी वजह से काफी परेशानी हुई जिसके कारण वो इंटरव्यू नहीं देते हैं। मुझे गुस्सा आता हैं, पर मैं उसे दिखाने की कोशिश नहीं करता अगर आप कोई मौका गवा देते है, तो उससे अपनी आँखो में आँसू मत भरिये Just take it easy and make it easy.
2017 में उठा उनकी जाति पर सवाल-
ऐसे ही 2017 में उनकी फिल्म मार्शल को लेकर काफी बवाल हुआ था। जिसके बाद बीजेपी के नेता ने उनकी वोटर आईडी तक ट्वीटर पर अपलोड किया था। क्योकि उन्होने जीएसटी के खिलाफ बोला था। इसके बाद उनके फैंस ने ट्वीटर पर MersalVs Modi जेसे हैशटैग ट्रेंड किया। क्योकि उनकी वोटर आईडी मे जोसेफ विजय लिखा था।
उनकी माँ हिन्दू व उनके पिता ईसाई हैं, वो उन्होने कहा कि मैं भगवान को मानता हूँ, मैने कभी किसी से नहीं कहा यहाँ मत जाओ वहाँ मत जाओ। मैं हर धार्मिक स्थल जाता हूँ।
उनका पूरा इंटरव्यू आप सन टीवी पर देख सकते हैं
देश-विदेश से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साइट जागरूक हिन्दुस्तान से जुड़े तथा हमारे फेसबुक और ट्वीटर अंकाउड को फालो करके हमारे नये आर्टिकल्स की नोटिफिकेशन पाये।

JEE Main 2023 Result Session 1 : जेईई मेन का रिजल्ट हुआ जारी, उम्मीदवार इस डायरेक्ट लिंक से चेक करे अपना रिजल्ट

OTT Release This Week: Thunivu से लेकर Farzi तक इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होंगी ये फिल्में व वेब सीरीज

Bollywood : यदि आप फिल्मों में नौकरी करना चाहते हैं, तो आपके पास होनी चाहिए ये योग्यता
