Wednesday, September 27, 2023
Delhi
mist
27.1 ° C
27.1 °
27.1 °
83 %
1.5kmh
0 %
Wed
36 °
Thu
37 °
Fri
38 °
Sat
39 °
Sun
36 °

Rashmika Mandanna की गलती की वजह से Thalaphty Vijay की Varisu को हुआ बहुत बड़ा घाटा, कैंसल हुई टिकटे

Varisu जोकि थलपति विजय (Thalaphty Vijay)  की फिल्म हैं। जिसमें उनके साथ रश्मिका मंधाना (Rashmika Mandanna) भी लीड रोल में  हैं। इस फिल्म का मुकाबला अजित कुमार (Ajit Kumar) की फिल्म Thunivu से था। जिसमें विजय की फिल्म कलेक्शन के मामले में अजित की फिल्म Thunivu से आगे चल रही हैं। लेकिन Rashmika Mandanna की एक गलती ने फिल्म को घाटे में ला दिया हैं। 

Varisu पर महंगी पड़ी Rashmika Mandanna की एक गलती-

रश्मिका मंधाना जोकि पुष्पा फिल्म के बाद से लोगो के बीच ज्यादा पॉपुलर हो गई हैं। यही वजह हैं कि बॉलीवुड से लेकर कन्नड़ फिल्मों में रश्मिका मंधाना का सिक्का इस समय चल रहा हैं। हालहि में वो बॉलीवुड की दो फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। तो वहीं आने वाले समय में रश्मिका की कई सारी फिल्में आने वाली हैं। 

सैंकड़ो शो कैंसिल-

 थलापति विजय के साथ लीड रोल में हैं. पहले तो इस फिल्म की 36 करोड़ रुपए से जबरदस्त ऑपनिंग मिली और एडवांस बुकिंग भी इसने खूब कमाई की लेकिन बाद में इसके सैकड़ों शो कैंसिल कर दिए गए हैं। बता दे कि रश्मिका मंधाना इसलिए ट्रोल हुई थी क्योकि  कन्नड़ फिल्म 'कांतारा' (kantara) पर उन्होने किसी प्रकार का रियक्शन नहीं दिया हैं। रश्मिका  ने अपने ट्वीट में कांतारा फेम ऋषभ शेट्टी के प्रोडक्शन हाउस का जिक्र करने से परहेज करते हुए सबका ध्यान खींचा था। अभिनेत्री को रक्षित शेट्टी के साथ उन्हें एक्टिंग में लॉन्च करने वाले प्रोडक्शन हाउस के प्रति कृतघ्न न होने (ungrateful) के लिए नेटिजंस द्वारा ट्रोल किया गया था। 

वारिसु (Varisu) का हिंदी वर्जन आज रिलीज

विजय की फिल्म वारिसु  (Varisu) का आज हिंदी वर्जन रिलीज हो चुका हैं। कन्नड़ में तो इस फिल्म को एक अच्छी ओपनिंग मिली हैं। देखने लायक होगा Varisu Box Office Collection हिंदी वर्जन में कितना रहता हैं। 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

3,650FansLike
8,596FollowersFollow

Latest Articles