Thank God Box Office Collection Day 2 / Thank God Total Collection / Thank God Worldwide Collection / अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म थैंक गॉड दिवाली के अवसर पर अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु के साथ रिलीज हुई हैं। थैंक गॉड रिलीज होने से पहले ही कानूनी पचरे में फसने के कारण भी पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत से बेहतर की कमाई कर पायी हैं।
Thank God Box Office Collection-
अजय देवगन की फिल्म थैंक गॉड में जहाँ पर अजय देवगन के मार्डन चित्रगुप्त बनने की वजह से फिल्म को कई सारे विवादो का सामना करना पड़ा हैं। जिसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की गयी हैं। इसके बावजूद भी फिल्म ने पहले दिन 8.50 करोड़ की कमाई की हैं। (Thank God Box Office Collection Day 1)
Film Thank God Box Office Collection Day 2)-
अजय देवगन की फिल्म आज भईया दूज होने की वजह से बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन की तरह दूसरे दिन 7 करोड़ तक की कमाई कर सकती हैं। फिल्म की कमाई के आकड़े में बढ़ोत्तरी भी हो सकती हैं क्योकि फिल्म देखने वाले ने इस फिल्म की तारीफ की हैं। जहाँ मार्डन चित्रगुप्त को दिखाए जाने की वजह से लोग इस फिल्म को बॉयकॉट करने की माँग कर रहे तो वहीं बहुत लोगो को अजय का ये अवतार काफी पंसद आया हैं।
Film Thank God Budget -
फिल्म थैंक गॉड की हालत बजट के हिसाब से बेहतर है, ये फिल्म सारे सितारों की फीस और फिल्म का प्रोडक्शन बजट मिलाकर करीब 70 करोड़ रुपये में बनकर तैयार हुई हैं। फिल्म रिलीज होने के पहले दिन अपनी बजट के 10 फीसदी से ज्यादा तक की कमाई कर चुकी हैं। फिल्म ‘थैंक गॉड’ करीब ढाई हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हुई हैं। फिल्म थैंक गॉड का मुकाबला हॉलीवुड फिल्म ‘ब्लैक एडम’ और अखिल भारतीय स्तर पर हिंदी, तमिल, तेलुगू में भी रिलीज हो रही मराठी फिल्म ‘हर हर महादेव’ से हैं।
राम सेतु फिल्म व हर हर महादेव फिल्म जहाँ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई तो वहीं अजय देवगन व सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ने लाज बचा ली हैं।