The Kerala Story Review / The Kerala Story Cast / द केरल स्टोरी का ट्रेलर जबसे रिलीज हुआ हैं, फिल्म लगातार विवादों का हिस्सा रही हैं। फिल्म की कहानी को लगातार सवाल उठाए जा रहे थे, कि फिल्म की स्टोरी सही नहीं हैं। जिसको लेकर सुप्रीम कोर्ट तक ये मामला पहुँच गया हैं और अंत में सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म पर रोक लगाने की याचिका को सुनने से इनकार कर दिया। जिसके बाद फिल्म आज यानि 5 मई 2023 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी हैं। फिल्म में अदा शर्मा का किरदार रोगटे खड़े कर देगा। फिल्म में बताया गया हैं कि पहली नजर के प्यार का बुखार आज के युवाओं के लिए एक वायरस के रूप में कार्य कर रहा हैं।
Film The Kerala Story Cast-
केरल की कहानी ( The Kerala Story) सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित व विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्मित एक आगामी भारतीय हिंदी भाषा की फिल्म हैं। फिल्म में Adah Sharma, Yogita Bihani, Siddhi Idnani, Sonia Balani हैं।
The Kerala Story Review-
सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित The Kerala Story फिल्म की कहानी चार युवतियों की हैं। तीन पाले के एक तरफ व चौथी दूसरी तरफ, लेकिन अगर ये सच्ची कहानी किसी एक भारतीय युवती की भी हैं, तो भी इसे दुनिया को दिखाया ही जाना चाहिए। फिल्म द केरल स्टोरी शुरू होते ही बताती हैं कि जिन युवतियों की कहानियों पर ये फिल्म बनी हैं, उनके घरवालो ने कैमरे पर अपनी आपबीती सुनाई हैं। फिल्म की शुरूआत में तो लगता हैं कि ये कहानियाँ किसी खास राजनीतिक उद्देश्य के लिए बनाई गई हैं। लेकिन जैसे-जैसे फिल्म की कहानी आगे बढ़ती हैं, ये दर्शको को अपने सात जोड़ने लगती हैं।
दिखावे के हमले, दिखावे की सहानुभूति व दिखावे के प्रेम से युवतियों को बहलाया जाता हैं। इस्लाम के मायने को तोड़-मरोड़कर समझाया जाता हैं। यहाँ तक हिंदू देवी-देवताओं व ईसा-मसीह के बारे में तमाम ऐसी बातं कही जाती हैं। जहाँ तक कि हिंदू देवी-देवताओं व ईसा मसीह के बारे में ऐसी तमाम बाते कही गई हैं। जिन्हें देखकर लगता हैं कि अगर यही बात किसी और धर्म के बारे में कही गई होती तो क्या उस धर्म के अनुयायी भी इतने ही सहिष्णु होकर ये फिल्म देख रहे होते। फिल्म में कई बार ऐसे दृश्य दिखाए गए हैं, जोकि काफी भयावह हैं, फिल्म की कहानी आपको हर एक मोड़ पर कुछ नया सीखाती हुई नजर आएगी।
लव जिहाद को सिरे समझाया हैं फिल्म ने-
लव जिहाद शब्द के प्रयोग पर गंभीर आपत्ति रही हैं, लेकिन फिल्म The Kerala Story शुरूआत से समझाती हैं कि इसे कैसे अंजाम दिया जाता हैं। फिल्म खत्म होने के बाद उन परिवारों के लोगो के रियल इंटरव्यू भी दिखाए गए हैं। जिनके साथ ये सब वाकई में हो चुका हैं।
फिल्म में दिखाया गया हैं कि कैसे एक हंसते खेलते परिवार की युवती शालिनी जिसे अपनी संस्कृति, अपने परिवार, अपने रहन-सहन व अपने आस-पड़ोस से प्यार हैं। नर्स बनने के लिए वह नर्सिंग कॉलेज आती हैं। हॉस्टल में उसकी जिन लड़कियों से दोस्ती होती हैं, उनमें से एक ऐसे रास्ते पर ले जाने की बात करती हैं, जहाँ से वापसी का रास्ता ही नहीं हैं। केरल से श्रीलंका से अफगानिस्तान व अफगानिस्तान से सीरिया का उसका सफर वहाँ आकर थमता हैं। जहाँ उसके जैसी तमाम लड़कियाँ आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के कैंप में सिर्फ इसलिए जमा की गई हैं।
वे इन आतंकवादियों की देह की भूख मिटा सकें। कहानियां फिल्म में और भी हैं। लेकिन सिर्फ इस एक कहानी ने झकझोर के रख दिया हैं।