Ind Vs Srilanka भारत और श्रीलंका के बीच चल रही T20I शृंखलामें दोनो टीम 1-1 की बढ़त पर है। तीसरा मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड में खेला जाएगा। आजतक राजकोट के इस ग्राउंड में फाइनल टी०२० मैच नई खेला गया है। राजकोट के SCA मैदान में ये पहली बार होने वाला है। इस वजह से सभी आयोजक बहुत ही उत्सुक नजर आ रहे है। पिच क्यूरेटर ने बताया की राजकोट की इस पिच पर रन की बरसात होने वाली है। ७ जनवरी को खेले जाने वाले इस मैच में वातावरण भी ठीक ठाक रहने वाला है।
राजकोट में रचा जाएगा इतिहास। Ind Vs Srilanka
सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के प्रमुख जयदेव शाह ने बताया की ग्राउंड स्टाफ इस मैच को लेकर बहुत ही उत्सुक है, इस ग्राउंड में २५००० से अधिक लोग देखने को मिल सकते है। सबको गरबा के गीत पर झूमने को मिलेगा। प्रमुख ने सब से निवेदन किया की सब अपनी सुरक्षा के लिए मास्क पहनकर आए।