This Friday Release Movie / This Week Release Movie / Which Hindi movies releasing this week/ What movies come out this week/ Release Movie on 18 November / 18 November Release Movie/ पिछले हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर साउथ से लेकर बॉलीवुड की कई सारी फिल्में रिलीज हुई थी। कुछ ओटीटी पर तो कुछ बॉक्स ऑफिस पर जिसमें अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म Uunchai ने समंथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) की फिल्म Yashoda को कमाई के मामले में पछाड़ दिया।
This Friday Release Bollywood Movie-
जहाँ पिछले हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर कुल 8 फिल्मों की टक्कर हुई थी। जिसमें मराठी से लेकर साउथ तक की फिल्में थी। जिसका इंतजार दर्शको को था। तो वहीं इस हफ्ते की बात करे दो बॉक्स ऑफिस पर इस हफ्ते अजय देवगन की पॉपुलर फिल्म Drishyam का सकेंड पार्ट रिलीज होने वाली हैं। इस फिल्म का फर्स्ट पार्ट दर्शको को बहुत ज्यादा पसंद आया था। तो वहीं रितेश देशमुख व जेनेलिया की फिल्म Mister Mummy आ रही हैं।
Drishyam 2 Review-
इस बार भी अजय देवगन (Ajay Devgn) अपनी फिल्म Drishyam 2 मेंं फुल एक्शन में नजर आ रहे हैंं। फिल्म का ट्रेलर दर्शको को बहुत पंसद आया हैं। फिल्म में इस बार Akshay Khanna व Tabu नजर आने वाले हैं। अजय देवगन कहते हैं कि इस सच को कितना भी छुपाओं के दिन बाहर आता हैं। तो वहीं पुलिस के रोल में अक्षय खन्ना कहते हुए नजर आते हैं कि 2 अक्टूबर को गाँधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अलावा एक और चीज हुई थी।
जैसा कि फिल्म के फर्स्ट पार्ट में दिखाया गया था। और सबको पता हैं कि Drishyam में 2 अक्टूबर को क्या हुआ था।फिल्म की पूरी स्टोरी पुराने केस के छानबीन पर ही आधारित हैं।
Mister Mummy -
फिल्म में रितेश देशमुख पत्नी जेनेलिया के साथ एक लम्बे अरसे के बाद नजर आएगे। ये एक कॉमेडी फिल्म के साथ-साथ एक समाजिक ज्ञान भी देगी। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका हैं। इस फिल्म के ट्रेलर को भी दर्शको ने काफी पंसद किया हैं।
इस हफ्ते देखने लायक होगा कि क्या अजय देवगन की दृश्यम पहले पार्ट की तरह हिट पाती हैं कि नहीं व रितेश व जेनेलिया की जोड़ी इतने लम्बे समय बाद बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर पाएगी कि नहीं