Monday, October 2, 2023
Delhi
haze
26.1 ° C
26.1 °
26.1 °
65 %
2.1kmh
0 %
Sun
28 °
Mon
37 °
Tue
38 °
Wed
38 °
Thu
38 °

Tina Datta किसको जू-जू कहके बुलाती हैं, नाम सुनकर उड़ जाएगें आपके होश

Tina Datta BF / टीना दत्ता इस समय बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का हिस्सा हैं। जिसके बाद से वो सुर्खियों का हिस्सा बन गई हैं। इस वीकेंड के वार (Bigg Boss 16 Weekend Ka Vaar) पर सलमान खान (Salman Khan) द्वारा टीना दत्ता को बाहर के लोगो डाली, जू-जू व राम का नाम लेने पर फटकार लगाई गई थी। जिसके बाद से सभी के मन में एक ही सवाल था कि आखिर ये तीनो हैं कौन

क्या ZuZu Tina Datta का BF हैं-

टीना दत्ता द्वारा बार-बार इन तीनो नाम को लिया जाना लेकिन इन सबमें सबसे ज्यादा टीना दत्ता द्वारा जू-जू का नाम लिया जाता हैं। सोशल मीडिया पर कई लोगो का कहना हैं कि डावी तो टीना दत्ता व शालीन भनोट की पीआर हो सकती हैं। लेकिन जू-जू को लोग टीना का बॉयफ्रेंड समझ रहे हैं। 

टीना किसे ZuZu कहती हैं-

वीकेंड के वार से सोशल मीडिया पर लगातार जू-जू की तस्वीरे टीना के साथ ट्रेंड करने लगी थी। जिसमें से एक जू-जू तो अली मर्चेंट को कहा जाता हैं। क्योकि उनको लॉक अप में भी बार-बार इस नाम से पुकारा गया हैं। और टीना के साथ इनकी कई तस्वीरे भी वायरल हो रही हैं सोशल मीडिया पर इसके अलावा एक और जू-जू हैं जो भारत के नहीं हैं।

leo consul का भी नाम आया सामने-

ZuZu को लेकर एक और नाम सामने आया हैं, बता दे कि ये भारतीय नहीं हैं, ये फिलीपींस के हैं। इन्होने दो वेब सीरिज में काम किया हैं। ये एक टीवी एक्टर व मॉडल भी हैं। इनके साथ भी टीना दत्ता की तस्वीरे सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। अब ये वहीं जू-जू हैं जिसका जिक्र टीना करती हैं। ये अभी तक कंफर्म नहीं हुआ हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

3,650FansLike
8,596FollowersFollow

Latest Articles