Wednesday, September 27, 2023
Delhi
mist
27.1 ° C
27.1 °
27.1 °
83 %
1.5kmh
0 %
Wed
36 °
Thu
37 °
Fri
38 °
Sat
39 °
Sun
36 °

Top 5 Most Loved Hindi OTT Web Series Male Celebs list; हिन्दी वेब सीरीज के सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले टॉप 5 मेल सेलेब्स

Top 5 Most Loved Hindi OTT Web Series Male Celebs list; हिन्दी वेब सीरीज मे सबसे ज्यादा दर्शको द्वारा पसन्द किये जाने वाले टॉप 5 OTT सेलेब्स 2021 में दर्शको को सबसे इन सेलेब्ल की वेब-सीरीज सबसे ज्यादा पसंद किया हैं। इस लिस्ट में पहली बार OTT पर डेब्यू करने वाले सिद्धार्थ शुक्ला का भी नाम शामिल हैं।

Top 5 Most Loved Hindi OTT Web Series Male Celebs list-

1-  Pankaj Tripathi-

Top 5 Most Loved Hindi OTT Web Series Male Celebs की list में पंकज त्रिपाठी का नाम सबसे पहले हैं। हो भी क्यो ना पंकज त्रिपाठी जिस तरह से एक्टिंग करते हैं वो काबिले तारीफ हैं। उन्होने आज तक जिस-जिस वेब सीरीज में काम किया हैं, दर्शको ने उस वेब सीरीज को काफी पंसद किया हैं। फिर चाहे गैंग्स ऑफ बासेपुर, सेक्रेट गेम्स और मिर्जापुर में इनके कालिन भईया के रोल को दर्शको ने काफी पंसद किया हैं। पंकज त्रिपाठी ने बहुत-सी वेब सीरीज में काम किया हैं। वेब-सीरीज के साथ-साथ फिल्मो में भी काफी अच्छी एक्टिंग की हैं।

2- Manoj Bajpayee-

मनोज बाजपेयी ने भी बहुत-सी वेब सीरीज में काम किया हैं और दर्शको ने इनको काफी पसंद किया हैं। गैंग्स ऑफ बासेपुर-1, फैमली मैन-1 व फैमली मैन-2 में काम किया हैं। दर्शको ने मनोज बाजपेयी की हालहि में आयी फैमली मैन-2 को इतना पंसद किया कि वो लगातार OTT पर रैंक करती हुई नजर आयी हैं। इन्होने ना केवल वेब-सीरीज में ही अपितु इन्होने कई सारी बॉलीवुड की फिल्मो में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनाया हैं।

3- Nawazuddin Siddiqui-

नवाजुद्दीन सिद्दकी की वेब सीरीज सेक्रेट गेम्स , गैग्सं ऑफ बासेपूर-2 में बहुत ही जबरदस्त एक्टिंग की  हैं। इन्होने इसके अलावा ठाकरे, कहानी, पीपली लाइव, माउंटेन मैन माझी और भी बहुत-सी वेब सीरीज में काम किया हैं। इसके साथ-साथ इन्होने बॉलीवुड की कई सुपर हिट फिल्मे बजरंगी भाईजान, किक व अन्य फिल्मो में काम किया हैं। दर्शको ने इनकी एक्टिंग की काफी सरहाना की हैं। 

4- Kunal Khemu-

कुनाल खेमू ने अभय, गुल गुलशन  वेब-सीरीज में काफी उम्दा एक्टिगं की हैं। लोगो ने इनकी इस वेब-सीरीज को काफी ज्यादा पंसद किया हैं। इसके साथ-साथ इन्होने कई सारी फिल्मो में काम किया हैं, इन्होने बहुत ही कम उम्र में फिल्मो में अभिनय करना शुरू कर दिया आमिर खान की सुपरहिट फिल्म राजा हिन्दुस्तानी में काम किया हैं। उनकी सबसे पहली फिल्म हम हैं राही प्यार के थी। उन्होने बॉलीवुड की कई सारी फिल्मों में काम किया हैं जैसे मलंग, गो गोवा गॉन, कलयुग, लूटकेस और भी बहुत सी फिल्मो में काम किया हैं।

5- Sidharth Shukla-

Sidharth Shukla की हालहि में आयी वेब सीरीज Broken But Beautiful 3 ALT Balaji पर रिलीज हुई हैं। इसके साथ-साथ MX Player पर भी सिद्धार्थ शुक्ला की इस वेब-सीरीज ने कई सारे OTT पर रिकार्ड तोड़ दिया हैं। इनकी ये वेब-सीरीज को 10 में से 9.3 रेटिंग मिली हैं तथा कई हफ्तो तक इनकी ये वेब-सीरीज ट्रेडिंग लिस्ट में रही हैं। और लगातार इनकी ये वेब-सीरीज कई सारे रिकार्ड तोड़ रही हैं और ट्रेंड लिस्ट में हैं। 

सिद्धार्थ शुक्ला ने कई  सारे टी.वी शो किये हैं, वो बिग बॉस 13 व खतरो के खिलाड़ी के विनर रह चुके हैं। इन्होने बॉलीवुड की हिट फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया में काम किया हैं। और दर्शको ने इनकी एक्टिंग को काफी ज्यादा पंसद किया हैं। इनकी पॉपुलर्टी इतनी हैं, कि ये आये दिन इनके फैन्स ट्वीटर पर इनके लिए ट्रेंड करते रहते हैं।

Top 5 Most Loved Hindi OTT Web Series Male Celebs; से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साइट जागरूक हिन्दुस्तान से जुड़े तथा हमारे फेसबुक  और  ट्वीटर अंकाउड  को फालो करके हमारे नये आर्टिकल्स की नोटिफिकेशन पाये।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

3,650FansLike
8,596FollowersFollow

Latest Articles