Tu Jhoothi Main Makkaar Review / Tu Jhoothi Main Makkaar Release Date / Tu Jhoothi Main Makkaar Cast / Tu Jhoothi Main Makkaar Story / Tu Jhoothi Main Makkaar Budget/ रणवीर कपूर (Ranvir Kapoor) व श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म Tu Jhoothi Main Makkaar जैसा इसका नाम हैं वैसी ही इसकी स्टोरी भी हैं, यदि हम कहे कि फिल्म में प्यार के नाम पर चूना लगाने का काम किया गया हैं तो गलत नहीं होगा।
Tu Jhoothi Main Makkaar Release Date-
रणवीर कपूर व श्रद्धा कपूर की फिल्म Tu Jhoothi Main Makkaar दर्शको को सिनेमाघरो में 8 मार्च 2023 को यानि होली के अवसर पर देखने को मिलेगी।
Film Tu Jhoothi Main Makkaar Trailer-
Ranbir Kapoor's Film Tu Jhoothi Main Makkaar Cast-
रणवीर कपूर, श्रद्धा कपूर, अजय देवगन, अभिनव सिंह बशी व अन्य
Film Tu Jhoothi Main Makkaar Review-
डायरेक्ट लव रंजन द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म तू झूठी मैं मक्कार जिसमें झूठी का किरदार श्रद्धा तो वहीं मक्कार का किरदार रणवीर कपूर निभाते हुए नजर आएंगे। फिल्म में अभी तक का श्रद्धा कपूर का सबसे बोल्ड लुक देखने को मिला हैं। इस फिल्म के बारे में कहा गया हैं कि- “प्यार एक कॉम्प्लीकेटेड सब्जेक्ट है, लेकिन क्यों न आज की दुनिया में रिश्तों को सुलझाने की कोशिश करते हुए कुछ मजा लिया जाए। " इस फिल्म की सबसे खास बात यह हैं कि इस फिल्म से अपने करियर का शुरूआत स्टैंड अप कॉमेडियन अभिनव बस्सी कर रहे हैं। वो अपनी रियल लाइफ की तरह फिल्म में भी लोगो को हँसने के लिए मजबूर कर देंगे।
Ranbir Kapoor's Movie Tu Jhoothi Main Makkaar Budget-
2023 में यदि किसी फिल्म ने बम्पर कमाई की हैं बॉलीवुड की तो वो थी रणवीर कपूर की ब्रह्मास्त्र, देखने लायक होगा कि 70 करोड़ के बजट में बनी फिल्म तू झूठी मैं मक्कार सिनेमाघरो में क्या तहलका मचा पाती हैं।