Tu Jhuthi Main Makkar Total Collection / Tu Jhuthi Main Makkar Box Office Collection Day 6/रणवीर कपूर (Ranbir Kapoor) व श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार की कमाई में ओपनिंग डे की तुलना में रविवार को उछाल देखने को मिला हैं। बता दे कि फिल्म की स्टोरी दर्शको को खूब भा रही हैं। और फिल्म सिनेमाघरो में व सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियाँ बटोर रहा हैं।
Tu Jhuthi Main Makkar Total Collection-
फिल्म के ओपनिंग डे की बाद करे तो फिल्म को होली की छुट्टी का जमकर फायदा हुआ 100 करोड़ की लागत में बनी ये फिल्म पहले दिन 15 करोड़ से ज्यादा की कमाई की हैं। तो वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई । फिर शनिवार को वीकेंट ऑफ होने की वजह से फिल्म ने 16 करोड़ से ज्यादा की कमाई की।
तो वहीं कल रविवार होने की वजह से फिल्म की कमाई में और उछाल आया और फिल्म ने पाँचवे दिन (Tu Jhuthi Main Makkar Box Office Collection Day 5) 17. 08 करोड़ की कमाई की हैं। कुल मिलाकर फिल्म Tu Jhuthi Main Makkar ने 70 करोड़ का आकड़ा क्रास कर दिया हैं। जिस तरह से फिल्म कमा रही हैं। यही कहा जा सकता हैं कि फिल्म जल्द ही अपना बजट क्रॉस कर लेंगी। और 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।
Film Tu Jhuthi Main Makkar Box Office Collection Day 6-
आज यानि सोमवार को फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की गई हैं। सोमवार होने की वजह से फिल्म Tu Jhuthi Main Makkar फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 2-5 करोड़ तक का बिजनेस कर सकती हैं।