Twinkle Khanna Jokes on The Kashmir files | Twinkle Khanna ने The Kashmir Files movie को लेकर दिया ऐसा विवादित बयान जिसकी वजह से लोग उनके उनपर भड़क गये। इससे पहले भी कई बार दे चुकी हैं, विवादित बयान
क्या कहा Twinkle Khanna ने The Kashmir Files पर-
जहाँ विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लोगो से अच्छे रिसपांस मिल रहे हैं ना केवल अभिनेता,नेता अपितु जनता भी इस फिल्म को देखने के लिए लोगो से अपील कर रही हैं। इसी फिल्म को लेकर आज ट्विकल खन्ना ने दे मजाकिया अंदाज में कहा कि-
द कश्मीर फाइल्स के हिट हो जाने के बाद ज्यादातर फिल्ममेकर अपनी फिल्मो के नाम भी इसी से मिलता जुलता रजिस्टर करवा रहे हैं। ट्विंकल खन्ना ने आगे लिखा कि -जाहिर है बड़े शहरों के नाम पहले रजिस्टर किए जा चुके हैं .लेकिन अब गरीब लोग अंधेरी फाइल्स, खार-डंडा फाइल्स यहां तक कि साउथ बॉम्बे फाइल्स जैसे नाम रजिस्टर करा रहे हैं,से में ट्विंकल ने इस बात पर रिएक्ट करते हुए कहा कि- मुझे भी अपनी फिल्म के लिए टाइटल ढूंढना था. ऐसे में मैंने अपनी फिल्म का आईडिया मां डिंपल से शेयर किया और कहा- मैं जल्द ही नेल फाइल नाम की एक फिल्म बनाने जा रही हूं.
उनके द्वारा ये सब एक एक डायरेक्टर के ऑफिस में मीटिंग के दौरान सुनने को मिला हैं, उनके द्वारा इस तरह के बयान दिये जाने के बाद लोग भड़क गये हैं, और सोशल मीडिया पर अशोक पंडित ने उनके इस बयान पर आपत्ति जताई हैं और ट्वीट किया
ट्वीकल मैम आप काफी लेट हैं, ये कश्मीरी पंडितो के नरसंहार की कहानी हैं, फिल्म ने पहले ही साम्प्रायिकता के ताबूत में इस्लामिक टैरिज्म की कील ठोक दी हैं।
जबकि अक्षय कुमार ने इस फिल्म की अपने द्वारा दिये गये एक इंटरव्यू में तारीफ की थी।
मनोरंजन जगत से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साइट जागरूक हिन्दुस्तान से जुड़े तथा हमारे फेसबुक और ट्वीटर अंकाउड को फालो करके हमारे नये आर्टिकल्स की नोटिफिकेशन पाये।