UP Free Ration| UP Free Ration yojana| Free Ration Scheme | Free Ration News | UP Free Ration News in Hindi | उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा फ्री राशन योजना के तहत कार्डधारको ना केवल गेहूँ, चावल ही अपितु,चना, तेल व नमक भी दिया जाता हैं। इस महीने दोबारा फ्री राशन योजना का लाभ आप नहीं उठा सकते हैं।
यू.पी. फ्री राशन योजना-
आपको बता दे कि उत्तर-प्रदेश में इस महीने मिलने वाले पहले चरण निःशुल्क राशन का वितरण अभी तक नहीं हुआ हैं, जिसकी वजह से इस महीने दोबारा राशन पाने का लाभ आपको नहीं मिलेगा। फ्री राशन वितरण की तारीख सरकार ने 31 मार्च कर दिया हैं।
इस बार राशन 31 मार्च से ओटीपी के जरिये राशन मिल सकेगा।
कब मिलेगा फ्री-राशन -
प्रत्येक महीने दो बार फ्री में राशन दिया जाता हैं। पहले चरण में राज्य सरकार एनएफएसए के तहत राशन का वितरण करती हैं, जिसमें नमक,तेल,चना,चावल और गेहूँ वही दूसरी बार प्रधानमंत्री द्वारा दिया जाने वाला गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमकेएवाई) के तहत दिया जाता हैं।
इस महीने राशन 31 मार्च को आयेगा तथा वितरण अप्रैल तक होगा। राशन सुबह 6 बजे से 9 बजे तक वितरण किया जायेगा।
इससे पहले भी राशन वितरण की तारीखे बढ़ायी गयी हैं, पहले 18 को फिर 23 व 28 मार्च किया गया था।और अब इसे बढ़ा कर 31 मार्च कर दिया गया हैं।
देश-विदेश से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साइट जागरूक हिन्दुस्तान से जुड़े तथा हमारे फेसबुक और ट्वीटर अंकाउड को फालो करके हमारे नये आर्टिकल्स की नोटिफिकेशन पाये।
It's anticipated that Jawan will do well at the box office. Here
"OMG 2" delivers a compelling and much-needed narrative on sex education. Pankaj
Elvish Yadav is a popular Indian YouTuber and content creator known for
The Kerala Story Total Collection / The Kerala Story Box Office Collection
The Kerala Story Box Office Collection Day 2/ द केरल स्टोरी को