UP News : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने किसानो को दिया एक बार फिर से खास तोहफा अब बिजली बिल बकाया होने पर किसी भी किसान का विद्युत कनेक्शन नहीं काटा जाएगा। जानिए क्या कहा सीएम योगी ने
UP News सीएम योगी ने कहा-
मुख्यमंत्री ने मंगलवार को आगरा और अलीगढ़ मंडल के भाजपा सांसदों और विधायकों की बैठक में उनसे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में सहयोग के लिए जिला स्तर पर इन्वेस्टर्स समिट आयोजित कर निवेश आमंत्रित करने को कहा तो वहीं मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित बैठक में सांसदों और विधायकों ने एक स्वर में ऊर्जा विभाग के खिलाफ नाराजगी जताई। उन्होने कहा कि- किसानों के ट्यूबवैल पर लगे विद्युत कनेक्शन का बिल बकाया होने पर विभाग के कर्मचारी तुरंत कनेक्शन काट दे रहे हैं। किसानो को नोटिस दिए बिना ये कार्य कर रहे हैं। और वसूली कर रहे हैं।
किसानो का बिजली कनेक्शन काटने पर दोषी को सजा-
मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताते हुए कहा कि किसानों का हित संरक्षण सरकार को शीर्ष प्राथमिकता है। बिजली बिल भुगतान न होने के कारण किसी भी किसान का विद्युत कनेक्शन नहीं काटा जाएगा। तो वहीं शिकायत मिलने पर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि खेती-किसानी में बिजली के उपयोग पर किसानों को देय सब्सिडी का लाभ उन्हें जरूर मिलना चाहिए।
इसके अलावा सीएम योगी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा कि सांसद और विधायक अपने जिले में निवेश के ब्रांड एम्बेसेडर बने। विश्व के निवेशक प्रदेश में निवेश के लिए उत्साहित करे। ताकि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में मिल रहे लाखों करोड़ का निवेश वर्ष 2027 तक प्रदेश को दस खरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य को पूरा करने में सहायक सिद्ध हो।