UP Vidhan Sabha 2022; जबसे उत्तर विधानसभा में 2022 का सत्र शुरू हुआ हैं। तबसे हर रोज कोई ना कोई हंगामा होता रहता हैं। और आज विधानसभा में सपा अक्ष्यक्ष व केशवप्रसाद मौर्य के बीच तू-तड़ाक देखने को मिला हैं।
UP Vidhan Sabha 2022-
आज उत्तर प्रदेश विधानसभा का सत्र चल रहा था। तभी अखिलेश यादव व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बीच तू-तड़ाक देखने को मिला हैं। जबकि मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ ने दोनो को शांति का महौल बनाने व भाषा की मर्यादा को ध्यान में रखते हुए बोलने को कहा जिसके बाद अखिलेश यादव ने कहा कि अगर अससंदीय शब्द आए हैं, तो मुझे कार्यवाही से निकाल दिया जाए।
आपको बता दे कि अखिलेश यादव सदन में भाषण दे रहे थे और बीजेपी को आजतक की सबसे विफल सरकार बता रहे थे। और कहा कि ये PWD मंत्री रहे हैं, ये भूल गए हैं। इनके जिले के मुख्यालय की सड़क किसने बनाई हैं। जिसपर उनके आरोपो जवाब देने के लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सदन में खड़े हुए। जिसके बाद से दोनो के बीच तू-तू मै-मैं शुरू हो गयी।
क्या कहा केशवप्रसाद मौर्य ने-
केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prashad Maurya) ने अखिलेश यादव को जवाब देते हुए कहा कि- '2027 में चुनाव आएगा. मैं यह मानता हूं कि फिर कमल खिलेगा' तथा इसके अलावा कहा कि आपका अभी कोई भविष्य नहीं है लेकिन सड़क किसने बनाई है, मेट्रो किसने बनाया है, एक्सप्रेसवे किसने बनाया आप ये सवाल पूछ रहे हैं। जैसे लगता है आपने सैफई की जमीन बेचकर यह सब बनवा दिया है।'
जिसपर अखिलेश यादव ने पलटवार करते हुए कहा-
UP Vidhan Sabha; जिसपर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) गुस्से में आ गये और उन्होने केशव प्रसाद मौर्य के इस घाषण पर जवाब देते हुए कहा- 'तुम अपने... तुम अपने घर के... तुम अपने पिताजी से पैसा लाते हो बनाने के लिए. तुमने राशन बांटा तो पिताजी दिए? बप्प... बप्प..
देश-विदेश से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साइट जागरूक हिन्दुस्तान से जुड़े तथा हमारे फेसबुक और ट्वीटर अंकाउड को फालो करके हमारे नये आर्टिकल्स की नोटिफिकेशन पाये। Uttar Pradesh News | UP Breaking News | Akhilesh Yadav Vs Keshav Prashad Maurya | PWD Minister