UPSC Exam 2023 / UPSC Changed Rule For CSE Application / यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने सिविल परीक्षा के लिए आवेदन के तरीको में बदलाव कर दिया हैं। इसके तहत अब उम्मीदवार एक बार एप्लीकेशन भरने के बाद उसे विदड्रों नहीं कर सकते हैं। जबकि पहले उनके पास सुविधा थी कि वे एक बार आवेदन करने के बाद चाहे तो एप्लिकेशन विदड्रों कर ले। लेकिन यूपीएससी ने अब इस नियम को बदल दिया हैं। अब आवेदन जमा होने के बाद वापस नहीं लिया जा सकता हैं।
UPSC Exam 2023 Changed Rule For CSE Application -
बता दे कि यूपीएससी ने इस बारे में जारी नोटिस में कहा हैं कि एक बार एप्सीकेशन जमा करने के बाद कैडिडेट्स उसे विदड्रा नहीं कर सकते हैं। आगे ये जानकारी दी हैं कि सिविल सर्विसेस प्री परीक्षा 2023 का आयोजन 28 मई 2023 के दिन होगा।
2018 में उम्मीदवारो ये सुविधा प्रदान की गई ती। जिसके तहत वे एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने के बाद विदड्रॉ कर सकते थे। बता दे कि यूपीएससी ने 2018 में नोटिस किया था कि दस लाख से ज्यादा उम्मीदवारो ने प्री परीक्षा के लिए आवेदन किया हैं लेकिन उनमें से आधे से ज्यादा लोग एग्जाम देने नहीं गए थे। उस समय से यूपीएसी ने एप्लीकेशन विदड्रॉ करने की सुविधा शुरू की थी। जो अब वापस ले ली गई हैं।