Saturday, April 1, 2023
Delhi
mist
19.1 ° C
19.1 °
19.1 °
82 %
2.6kmh
75 %
Fri
20 °
Sat
29 °
Sun
32 °
Mon
35 °
Tue
35 °

UPSSSC PET Result 2022: इस दिन जारी होगा यूपीएसएसएससी पीईटी रिजल्ट 2022, कट ऑफ व अन्य जानकारी

UPSSSC PET Result 2022 Date/ UPSSSC PET Cut Off 2022 / When UPSSSC PET Result will be declared / What is a good score in UPSSSC pet / What is the passing marks of UPSSSC pet / Is pet is necessary for Lekhpal / What is PET cutoff for Lekhpal / यूपीएसएसएससी पीईटी 2022 रिजल्ट का इतंजार हर उस छात्र को बेसब्री से हैं, जिसने इस परीक्षा में भाग लिया हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते  हैं कि यूपीएसएसएससी पीईटी रिजल्ट 2022 कब आएगा। 

UPSSSC PET Result 2022 Date (यूपीएसएसएससी पीईटी रिजल्ट 2022)-

बता दे कि प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा यानी प्रिलिमनरी एलिजिबिलिटी टेस्ट (PET) के लिए लगभग 37 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था, इसमें से 25 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। परीक्षा का आयोजन 15 अक्टूबर और 16 अक्टूबर को 2 पालियों में कराया गया था। इसके बाद 20 अक्टूबर को आंसर की जारी की गई थी। अब छात्रो को इसके परिणाम का इंतजार हैं। 


मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यूपीएसएसएससी पीईटी रिजल्ट 2022 की घोषणा 15 जनवरी 2023 यानि जनवरी के माह में कर दी जाएगी। लेकिन विभाग द्वारा अभी इससे जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की गई हैं। 

यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा क्या है-

 उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा पीईटी की शुरुआत की गयी है। जिसका मुख्य उद्देश्य सभी ग्रुप बी और ग्रुप सी की प्रारंभिक परीक्षा के नियम में बदलाव करना, जिसके तहत यूपी में ग्रुप सी व बी के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो को पहले पीईटी की परीक्षा पास करनी होगी। इस परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर छात्र यूपी  सरकार द्वारा निकाली गई वैंकेंसी पर परीक्षा देने के काबिल होगें। 

पेट एग्जाम कौन दे सकता है-

बता दे कि यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा देने के लिए न्यूनतम योग्यता 10 वीं पास मांगी गयी है साथ ही सामान्य जाति के छतों की आयु इस परीक्षा को देने के लिए 18 से 40 वर्ष हैं। आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट मिल सकता हैं। 

पेट कितने नंबर पर पास होगा-

PET परीक्षा 100 नंबरो की होती हैं। इस परीक्षा में सामान्य वर्ग के उम्मीदवारो को 80-75 के बीच स्कोर तो वहीं ओबीसी उम्मीदवारो को 70-75 व अन्य वर्ग के उम्मीदवारो को 50-65 के बीच अंक होना चाहिए। 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

3,650FansLike
8,596FollowersFollow

Latest Articles