Friday, September 22, 2023
Delhi
haze
29.1 ° C
29.1 °
29.1 °
74 %
1.5kmh
75 %
Thu
32 °
Fri
37 °
Sat
35 °
Sun
36 °
Mon
36 °

गोरखनाथ मंदिर को मिली बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा

Uttar Pradesh News : सीएम योगी आदित्यनाथ को जिस मठ से पहचान मिली आज उसी मठ को बम से उड़ाने की धमकी दी जा रही हैं। गोरखनाथ मंदिर जिसको लेकर आए दिन ये खबरे आती हैं कि कभी कोई हथियार लेकर अंदर चला जाता हैं। तो वहीं इस बार खबर आई हैं कि गोरखनाथ मंदिर को बम से  उड़ाने के लिए कॉल आई हैं।

Uttar Pradesh में स्थित Gorakhnath Math को मिली बम से उड़ाने की धमकी-

 उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) को नए साल के दिन बम से उड़ाने की धमकी मिलने की वजह से हर तरफ हड़कंपा मच गया। ये धमकी  धमकी पुलिस को डायल 112 पर मिली थी। जिसके बाद गोरखनाथ मंदिर उड़ाने की धमकी की सूचना मिलने पर डीएम और एसएसपी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। 

आरोपी को किया गया गिरफ्तार-

 सर्विलांस सेल की मदद से गोरखनाथ पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। और आरोपी से पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी बिहार के वैशाली का निवासी हैं। और उसका नाम कुर्बान अली हैं। बता दे कि रविवार को पुलिस को डायल 112 पर सूचना दी कि चार बदमाश काला कपड़ा पहने गोरखनाथ मंदिर में बम लेकर घुस गए  हैं। जिसके बाद से यूपी पुलिस एक्शन में आ गई। 

एसएसपी ने बताया कि- शुरुआती जांच में आरोपी सिरफिरा लग रहा है। एसएसपी के मुताबिक सिरफिरे ने नये साल के मौके पर पुलिस को परेशान करने के मकसद से इस तरह की जानकारी दी हैं। 

गोरखनाथ मंदिर का इतिहास-

लोगो के मन में अक्सर ये सवाल होता  हैं कि गोरखनाथ मंदिर क्यों प्रसिद्ध है। चलिए आज हम आपको बताते हैं। गोरखनाथ मंदिर नाथ योगियों का महत्वपूर्ण केंद्र है। यहां योग साधना और तपस्या सिखाई जाती है। तो वहीं मुगल काल के दौरान इस मंदिर को कई बार तोड़ा गया हैं। 

बताय जाता हैं कि  मंदिर के उत्तर अखंड धूना स्थित है। मान्यता है कि इस धूना को गुरु गोरक्षनाथ ने जलाया था। जिन्हें  योगी इतवार नाथ कहते हैं कि इस धूने की आग त्रेता युग से आज तक कभी नहीं बुझी हैं। और इसको जलाये रखने के लिए ईधन के रूप में लकड़ियो का प्रयोग किया जाता हैं। 

गुरु गोरखनाथ किसका अवतार है-

कहा जाता हैं कि गुरु गोरखनाथ एक योग सिद्ध योगी थे।  इन्होंने हठयोग परंपरा की शुरूआत की थी। इनको भगवान शिव का अवतार माना जाता हैं। 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

3,650FansLike
8,596FollowersFollow

Latest Articles