CM Yogi Adityanath (सीएम योगी आदित्यनाथ) हमेशा यूपी के विकास को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के शहरो की यात्रा करते रहते हैं। बता दे कि आज उन्होंने चित्रकूटधाम मंडल की समीक्षा की हैं। जहाँ उन्होने कहा कि- जनप्रतिनिधि विकास की परियोजनाओं का निरीक्षण करें।
क्या कहा सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने-
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सांसदो व विधायक गणों के साथ प्रदेशहित में संचालित विकास परियोजनाओं की पड़ताल की जारी शृंखला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को विशेष बैठक में एक-एक कर जनपद बांदा, महोबा, हमीरपुर और चित्रकूट जिलों से आए सांसद व विधायक गण से उनके क्षेत्र की विकास योजनाओं की जानकारी ली व उन्हें जरूरी निर्देश भी दिया। योगी ने कहा कि बांदा, महोबा, हमीरपुर और चित्रकूट जिलों में विकास की अपार संभावनाएं हैं। यहां धार्मिक पर्यटन को प्रोत्साहित किया जा रहा है। विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्च र का विकास हुआ है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि चित्रकूट, जहां भगवान राम ने अपने वनवास काल का सर्वाधिक समय व्यतीत किया था, आज चहुंमुखी विकास की नई कहानी कह रहा है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के माध्यम से आज यहां बेहतरीन रोड कनेक्टिविटी है। एयरपोर्ट का विकास हो रहा है। डिफेंस कॉरीडोर का एक महत्वपूर्ण नोड चित्रकूट में ही है। यहां के हर घर में नल से शुद्ध पेयजल सुलभ हो रहा है। उन्होंने कहा कि समिट से पहले दुनिया भर के निवेशकों को उत्तर प्रदेश में निवेश का आमंत्रण देने की हमारी कार्ययोजना में सफलता मिली हैं।
जीआईएस-2023 ऐतिहासिक-
बता दे कि सीएम योगीआदित्यनाथ ने यूपी के मंत्रिमंडल द्वारा विदेशो में किए गए दौरे का भी जिक्र किया और उन्होने कहा कि- 16 राष्ट्रों में हुए रोड शो से 7 लाख 12 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश का मार्ग प्रशस्त हुआ है। विदेश में रोड शो की सफलता के बाद अब देश के प्रमुख महानगरों में उद्योग जगत को आमंत्रित करने रोड शो का आयोजन हो रहा है। जीआईएस-2023 ऐतिहासिक होगा। रोजगार के मार्ग खुलेंगे जिसका लाभ हमारे युवाओं को मिलेगा।