Vijay Deverakonda unveils 'Liger' poster/ विजय देवरकोंडा की अपकमिंग फिल्म Liger का Poster आज ऑउट हो चुका हैं। इस पोस्टर में Vijay Deverakonda काफी ज्यादा हॉट लग रहे हैं। जिसे देखने के बाद लोगो की नजरे उनपर से हट नहीं पाई।
Vijay Deverakonda unveils 'Liger' poster-
विजय देवरकोंडा की अपकमिंग फिल्म Liger का poster ऑउट हो चुका हैं। इस फिल्म के पोस्टर को देखकर फैंस हुए हैरान, इस पोस्टर में विजय देवरकोंडा न्यूड नजर आ रहे हैं। उनका ये लुक अमीर खान की फिल्म PK से मिल-जुल रहा हैं।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ हैं, जब Tollywood के एक्टर न्यूड नजर आये हो इससे पहले भी कई एक्टर न्यूड पोस्टर कर चुके हैं। किच्चा सुदीप ने डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म Eega में एक सीन के लिए उन्होने अपने सारे कपड़े उतार दिए थे।
सिद्धार्थ ने फिल्म Boys के सीन में अपने प्यार को साबित करने के लिए उन्होने अपने सारे कपड़े को उतार दिया था। और एक गली से गुजरे थे। जिसमें बहुत ही भीड़ थी।
फिल्म Ongole Gittha में प्रकाश राज ने न्यूड सीन किया था। जिसमें उन्होने अपने सारे कपड़े उतार दिये थे। उनका ये रोल लोगो को बहुत पंसद आया हैं।
Liger Release Date-
25 अगस्त 2022