Vikash Manaktala Biography / Vikash Manaktala Wife / Vikash Manaktala Biography Career / Vikash Manaktala Family / Vikash Manaktala Age / विकास मनकतला बॉयोग्राफी / विकास मनकतला जीवन परिचय / विकास मनकतला पत्नी / बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16 Wild Card Entry) में वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में आए विकास मनकतला (Vikash Manaktala) कौन हैं। व इनके बारे में अन्य जानकारी
Vikash Manaktala Biography (विकास मनकतला बॉयोग्राफी)-
विकास मनकतला जन्म (Vikash Manaktala Birth)-
विकास मानकतला का जन्म 10 फरवरी 1985 को दिल्ली ने हुआ था. वह एक पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखते हैं। वो एक मॉडल व एक्टर हैं। विकास ने 21 अप्रैल 2015 को गुंजन वालिया (Vikash Manaktala Wife) से शादी की. गुंजन भी एक टेलीविज़न अभिनेत्री हैं। विकास ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मीरा मॉडल स्कूल से की थी, जिसके बाद उन्होंने “डेल्ही कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स एंड कॉमर्स” से पोस्ट ग्रेजुएशन किया हैं। इनके पास एम.ए की डिग्री हैं। इनकी उम्र 35 वर्ष (Vikash Manaktala Age) हैं।
करियर (Vikash Manaktala Career)-
ये पढ़ाई करने के बाद मुम्बई आ गए जहाँ पर इन्होने मॉडलिंग, एड व अन्य चीजे की अंत में सबटीवी के शो लेफ्ट राईट लेफ्ट के लिए सेलेक्ट कर लिया गया, उन्होंने इस शो के साथ 2006 में टेलीविज़न डेब्यू किया। इसके बाद इन्होने कई टीवी सीरियल (Vikash Manaktala Serial) में काम किया हैं। जैसे- “गुलाम”, “मैं ना भूलूंगी”, “लाल इश्क”, “झाँसी की रानी” और “नमः” हैं।
इसके अलावा ये मिस इंडिया भी रह चुके हैं। इन्होने मैं ना भूलूंगी शो में निगेटिव किरदार किया था। जिसे लोगो ने बहुत सराहा था। इसके अलावा ये उड़ान में भी नजर आए थे।
Bigg Boss 16 Wild Card Entry Vikash Manaktala-
बिग बॉस 16 में अब विकास मनकतला को बतौर कंटेस्टनेंट बुलाया गया हैं। जहाँ पर शो के प्रोमों में दिखाया गया कि विकास काफी एटीट्यूड वाले कंटेस्टेन्ट हो सकते हैं। विकास मनकतला ने कहा कि इस शो में इनका कम्प्टीटर कोई और नहीं वो खुद होंगे। जिसके बाद से वो सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हुए हैं और उनको शालीन भनोट की फोटोकापी भी कहा गया हैं।
where can i play poker online albuterol cheap ventolin order