Vikram Movie box office collection | कमल हसन की फिल्म विक्रम कल सिनेमाघरो में रिलीज हो गयी और रिलीज होते ही इस फिल्म ने सिनेमाघरो में लोगो को काफी मनोरंजन किया। फैंस ने इस फिल्म के प्री-इंटरवल सीन को काफी ज्यादा पंसद किया हैं।
Vikram Movie Review in Hindi-
सिनेमैटिक एक्सपीरियंस लाने का फिल्म में ज्यादा से ज्यादा जोर दिया गया हैं। जिसकी वजह से ये फिल्म और भी जानदार लग रही हैं। इस फिल्म में कमल हासन, विजय सेतुपति और फहाद फाज़िल जैसे उम्दा कलाकारो करने के बावजूद इसे लोकश कनगराज की फिल्म के नाम से बुलाया जा रहा हैं।
फिल्म विक्रम में वो सब चीज हैं, जो एक फिल्म को देखने लायक बनाती हैं। एक्शन व एंटरटेंमेंट लेकिन इस फिल्म को हॉलीवुड फिल्म जैसा बनाने की कोशिश की गयी हैं। इस फिल्म का एक सीन आपको थोड़ी देर के लिए इमोशनल भी कर सकता हैं। जब कमल हसन एक बच्चे को देखकर रोते हैं।
Vikram Movie Story in Hindi-
फिल्म 'विक्रम' लोकेश कनगराज यूनिवर्स का हिस्सा है। इस फिल्म की कहानी की शुरूआत 'कैथी' के खत्म होने के कुछ महीनों बाद शुरू होती है। जिसमें इंस्पेक्टर बिजॉय ने ड्रग्स का इललीगल कंसाइनमेंट पकड़ा है। उसमें से दो कंटेनर गायब हो जाते हैं। पुलिस उस कंटेनर तक पहुंचे, उससे पहले संथनम नाम का ड्रग लॉर्ड उसे ढूंढ लेना चाहता हैं। अभीतक ये सब चलता ही रहता हैं कि चेन्नई में पुलिसवालों की हत्या होनी शुरू हो जाती हैं। इन हत्याओं की ज़िम्मेदारी एक नकाबपोश गैंग लेता है।
जिन ऑफिसरो को कत्ल किया जाता हैं। उसमें प्रपंचन नाम का एक नार्कोटिक्स ब्यूरो का अफसर भी रहता हैं। उसका पिता कर्णन जो हमेशा शराब के नशे में धुत रहता है। लेकिन जैसे ही बेटे की हत्या का पता चलता हैं। वो उसके बाद से ही बदला लेने के लिए निकल पड़ता है। इस गैंग के पीछे कौन लोग हैं, इस घटना के बारे में पता लगाने के लिए चेन्नई पुलिस चीफ अमर नाम के एक ब्लैक स्कॉड ऑफिसर और उसकी टीम को बुलाते हैं। इस इनवेस्टिगेशन में अमर की सुई बार-बार विक्रम नाम के एक शख्स पर आकर लटक जाती हैं। अमर जब इतिहास के पन्ने खंगालता है, तो वहाँ से ही फिल्म के आगे की कहानी के बारे में पता चलता हैं।
Vikram Movie box office collection-
इस फिल्म को देखने के बाद और दर्शको द्वारा इसका रिव्यू सुनने के बाद ये कहा जा सकता हैं, कि ये फिल्म कुछ ही दिनो में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ कमा सकती हैंं।
देश-विदेश से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साइट जागरूक हिन्दुस्तान से जुड़े तथा हमारे फेसबुक और ट्वीटर अंकाउड को फालो करके हमारे नये आर्टिकल्स की नोटिफिकेशन पाये। Vikram Movie First Day Collection
get fungus clear now over the counter antifungal creams antihypertensive drug chart