Vikram Vedha Teaser/ Vikram Vedha Teaser Review/ Vikram Vedha Release Date/ Vikram Vedha Star Cast/ विक्रम वेधा में दिखा ऋतिक रोशन का अलग-ही अंदाज पहली बार गैगेस्टर के रोल में व सैफ अली खान भी दिखे एक पॉवर पैक्ड एक्शन में इस फिल्म का ट्रीजर लोगो को आया बहुत आया पसंद
Vikram Vedha Teaser Review-
2022 की मचअवेटेड फिल्म विक्रम वेधा का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है. यकीन मानिए ये टीजर नहीं देखा तो क्या ही देखा आपने ये 2017 में आयी साउथ की फिल्म विक्रम वेधा की हिंदी वर्जन हैं।
Vikram Vedha Release Date-
30 सिंतबर 2022
ऋतिक ने वेधा के स्वैग को खूबसूरती से पकड़ा है. सैफ अली खान के किरदार पर बेशक और पत्ते खुलने वाले हैं.यह तो ट्रेलर में ही पता चल पाएगा कि इंस्पेक्टर विक्रम बने सैफ वेधा को कितना कॉम्प्लीमेंट कर पाते हैं. टीजर में फिल्म के बैकग्राउंड म्यूजिक की झलक मिली, जो ओरिजनल फिल्म से ही ली गई।
Vikram Vedha Star Cast-
मूवी में राधिका आप्टे, रोहित शरफ, शारिब हाशमी, योगिता बिहानी भी अहम रोल में दिखेंगे. इस मूवी के लिए पहले शाहरुख खान को अप्रोच किया गया था।