Virat Kohali Vs BCCI ; इंडिया टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली व बीसीसीआई के बीच कुछ सहीं नहीं चल रहा हैं, विराट कोहली ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि वो कप्तानी नहीं छोड़ना चाहते थे, जबकि वही बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपने इंटरव्यू में कहा कि उन्हें मना किया गया था। आपके अनुसार दोनो में से कौन हैं सही Vote करके अपनी राय दे।
Virat Kohali Vs BCCI Voting Poll-
- Virat Kohali 67%, 2 votes2 votes 67%2 votes - 67% of all votes
- BCCI 33%, 1 vote1 vote 33%1 vote - 33% of all votes
- None 0%, 0 votes0 votes0 votes - 0% of all votes
विराट कोहली ने बुधवार को अपने द्वारा दिये गये एक इंटरव्यू सौरव गागुंली के विरोध में जाकर कहा कि वो कप्तानी छोड़ना नहीं चाहते थे तथा उनसे किसी ने कप्तानी ना छोड़ने के लिए भी नहीं कहा था।
जबकि वहीं दूसरी तरफ सौरव गांगुली ने बयान दिया कि बीसीसीआई और सलेक्टर्स के तरफ से विराट कोहली को कप्तानी ना छोड़ने के लिए अनुरोध किया गया था लेकिन जब वो नहीं माने तो सलेक्टर्स ने कप्तानी रोहित शर्मा को दे दी।
विराट कोहली ने ये भी कहा था कि उन्हें वनडे टीम की कप्तानी से हटाने वाले फैसले की जानकारी सेलेक्शन मीटिंग में दी गई।
जिसके बाद बुधवार को ही शाम को को BCCI से सूत्रों के हवाले से खबर आई कि कोहली से सितंबर के महीने में टी-20 कप्तानी नहीं छोड़ने का अनुरोध किया गया था।
देश-विदेश से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साइट जागरूक हिन्दुस्तान से जुड़े तथा हमारे फेसबुक और ट्वीटर अंकाउड को फालो करके हमारे नये आर्टिकल्स की नोटिफिकेशन पाये.