Wednesday, September 27, 2023
Delhi
mist
27.1 ° C
27.1 °
27.1 °
83 %
1.5kmh
0 %
Wed
37 °
Thu
37 °
Fri
38 °
Sat
39 °
Sun
39 °

Virat Kohli Vs Naveen-Ul-Haq Fight : मैदान के बाद सोशल मीडिया पर भीड़े विराट व नवीन दोनो ने स्टोरी साझा कर निकाला गुस्सा, जानिए क्या लिखा

Virat Kohli Vs Naveen-Ul-Haq Fight / Virat Vs Gambhir / Virat Kohli Vs Gautam Gambhir Fight / LSG Vs RCB Live Match / आईपीएल 2023 रात लखनऊ सुपर जायंट्स व रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच के दौरान जमकर घमासान हो गया था। मैच के आखिरी पलों में विराट कोहली की भिड़ंत लखनऊ सुपर जायंट्स के अफगानी क्रिकेटर नवीन-उल-हक़ के साथ हो गई थी। जिसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के अमित मिश्रा व गौतम गंभीर से भी बहस करते हुए नजर आए थे। 

Virat Kohli Vs Naveen-Ul-Haq Fight -

इन तकरारों की वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। इन सब के बीच अब इंस्टाग्राम पर भी जंग छिड़ गई हैं। विराट कोहली ने अपनी बात रखी हैं। तो वहीं नवीन-उल हकं ने भी अपना पक्ष रखा हैं। 

Virat Kohli Instagram Story-

विराट कोहली ने लिखा- हम जो कुछ भी सुनते हैं, वह एक राय  होती हैं, तथ्य नहीं, हम जो कुछ भी देखते हैं, वह एक नजरिया होता हैं, सच नहीं, वह एक नजरिया होता हैं, सच नहीं. 

Naveen-Ul-Haq Instagram Story-

इसके ठीक दो घंटे बाद नवीन-उल-हक़ ने अपनी इंस्टा स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होने लिखा हैं कि- आपको वहीं मिलता हैं, जिसकी आप काबिलियत रखते हैं। ऐसा-ही होना भी चाहिए व ऐसा ही होता भी हैं। 

Virat Kohli Vs Gautam Gambhir Fight IPL 2023-

विराट कोहली व नवीन की तकरार के साथ ही शुरू हुआ था। मैच के आखिरी पलों में नवीन व विराट के बीच कहासुनी हुई हैं और फिर अमित मिश्रा बीच-बचाव में उतरे तो विराट ने इस सीनियर स्पिनर से भी सख्त लहजे में बात की हैं। 

बात यहीं पर खत्म नहीं हुई हैं। मैच के बाद जब विराट व नवीन हैंडशेक के दौरान आपस में टकराए, तब फिर दोनों के बीच कुछ बहस हुई हैं। इसी के बाद गौतम गंभीर भी इस लड़ाई में कूद गए व विराट कोहली से उनकी खूब बहस हुई हैं। 

एक वीडियो में यह भी नजर आया कि जब विराट कोहली लखनऊ के कप्तान केएल राहुल से बात कर रहे थे, तो कोहली केएल ने नवीन को भी बुलाया लेकिन नवीन ने विराट से बात  करने को साफ इनकार कर दिया। 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

3,650FansLike
8,596FollowersFollow

Latest Articles