महाराष्ट्र में कई जगहों पर वोडाफोन व आईडिया यानि (VI) के यूजर्स ने नेटवर्क के खिलाफ काफी गुस्सा जाहिर किया हैं, जिसकी वजह से आज सुबह से Twitter पर #VodafoneDown ट्रेंड कर रहा हैं।
विस्तार-
कहाँ-कहाँ पर वोडाफोन डाउन हो गया-
बहूत से यूजर्स इसके खिलाफ वोडाफोन स्टोर जाकर कम्पलेन लिखवा रहे हैं। उनका कहना हैं, कि कल रात से वोडाफोन का सिगनल नहीं आ रहा हैं, जिसकी वजह से उनको काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा हैं, वो किसी को कॉल तक नहीं कर पा रहे हैं।
क्या कहना हैं, कम्पनी का-
महाराष्ट्र में कल रात से वोडाफोन के नेटवर्क में प्रॉब्लम्स आने की वजह से यूजर्स वोडाफोन स्टोर जाकर इसके खिलाफ कम्प्लेन लिखना रहे हैं। कस्टूमर केयर्स का कहना हैं, कि कल महाराष्ट्र में बारिश होने की वजह से नेटवर्क सम्बन्धी परेशानियाँ हो रही हैं। इनको जल्द ही फीक्स किया जायेगा।
ऐसी ही देश-दुनिया और तकीनीकी जगत से जुड़ी ताजा खबरो की जानकारी पाने के लिए हमारे साइट जागरूक हिन्दुस्तान से जुड़े तथा हमारे फेसबुक और ट्वीटर अंकाउड को फालो करके हमारे नये आर्टिकल्स की नोटिफिकेशन पाये। Twitter पर #VodafoneDown ट्रेंड