Hybrid Solar Eclipse / Surya Grahan Kab Hain / Surya Grahan Date & Time In India / इस बार का सूर्यग्रहण काफी खास होने वाला हैं बता दे कि इस बार 100 सालो बाद आसमान में ऐसा सूर्यग्रहण देखने को मिलेगा। इस बार का सूर्यग्रहण सिर्फ सूर्यग्रहण ही नहीं हाइब्रिड सूर्यग्रहण के नाम से जाना जाएगा।
Surya Grahan Date & Time In India (2023 का पहला ग्रहण कब हैं)-
2023 का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल 2023 को पडे़गा। जोकि सुबह 7.04 से लेकर 5 घंटे 24 मिनट तक रहेगा। यानि 12.29 पर समाप्त होगा।
सूर्य ग्रहण किसके कारण होता हैं-
सूर्य ग्रहण तब होता हैं जब चंद्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच से गुजरता हैं, जिससे पृथ्वी पर चंद्रमा की छाया पड़ती हैं। सूर्य ग्रहण केवल अमावस्या के दौरान ही पड़ता हैं। चंद्रमा की कक्षा को सूर्य के चारों ओर पृथ्वी की कक्षा से 5 डिग्री शीर्षक दिया गया हैं।
हाईब्रिड सूर्यग्रहण क्या हैं (Hybrid Solar Eclipse)-
इस बार का सूर्यग्रहण काफी खास होने वाला हैं। क्योकि 100 सालो बाद इस बार का सूर्यग्रहण दिखाई देगा। जिसे हाईब्रिड सूर्यग्रहण कहा जाता हैं। हाइब्रिड सूर्य ग्रहण का मतलब हैं कि इस बार सूर्यग्रहण तीन रूपों में दिखाई देगा। आंशिक, पूर्ण और कुंडलाकार सूर्यग्रहण का मिक्षण ही हाइब्रिड सूर्यग्रहण कहलाता हैं। एक संकर सूर्य ग्रहण एक वलयाकार और कुल ग्रहण का एक संयोजन हैं। जहाँ पूर्व वाद वाला बन जाता हं और फिर वापस उलट जाता हैं। यह पृथ्वी की सतह के प्राकृतिक व्रक के कारण हैं क्योकि चंद्रमा की छाया पूरे विश्व में चलती हैंं।