Monday, October 2, 2023
Delhi
haze
26.1 ° C
26.1 °
26.1 °
65 %
2.1kmh
0 %
Sun
28 °
Mon
37 °
Tue
38 °
Wed
38 °
Thu
38 °

कंझावला केस, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आयी आश्चचर्य चकित कर देने वाली बात, जानिए अब तक क्या-क्या हुए खुलासे

Kanjhawala case / Delhi Kanjhawala case/ Anjali Case / नए साल के अवसर पर हुए दिल्ली में कंझावला केस ने सबका दिल दहला दिया हैं, कैसे एक स्कूटी पर सवार लड़की को 12 किलोमीटर तक कार से खसीटा गया, बॉडी पर एक कपड़े तक नहीं थे मौजूद, अब पोस्टमार्टम में आया सामने कि कैसे हुई लड़की मौत

Kanjhawala case  ( कंझावला केस)-

कंझावला केस में अंजलि  की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि उसकी मौत सिर, रीढ़ की हड्डी और निचले अंगों में चोट लगने के बाद ज्यादा खून बहने से हुई  हैं। दिल्ली पुलिस ने अब अंजलि की सहेली का भी बयान दर्ज किया है, जो उसके साथ स्कूटी पर पीछे बैठी थी और डर की वजह से वहां से भाग गई थी। 

कंझावला केस की पूरी कहानी-

  • 20 साल की अंजलि का मंगलवार शाम भारी सुरक्षा के बीच अंतिम संस्कार किया गया। जिसके बाद इस घटना को लेकर और शुरू में पुलिस की ओर से दिखाई गई कथित लापरवाही को लेकर लोगों में रोष बढ़ने के बीच पीड़िता के आवास के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई हैं। 
  • पुलिस ने जो सीसीटीवी फुटेज बरामद कर  लिया हैं। जिसमें नजर आ रहा हैं कि पीड़िता नए साल की पार्टी के बाद देर रात करीब पौने दो बजे एक होटल से निकलते हुए दिखाई दे रही है। उसने गुलाबी टी-शर्ट पहनी हुई थी और उसकी सहेली लाल कपड़े में थी। उसकी दोस्त पीड़िता स्कूटी पर पिछली सीट पर बैठी थी, लेकिन बाद में उसकी दोस्त पीछे बैठ गई। 
  • विशेष पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) सागर प्रीत हुड्डा ने कहा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलता है कि अंजलि की मौत सिर, रीढ़ की हड्डी और निचले अंगों में चोट लगने के बाद ज्यादा खून बहने से हुआ हैं। हालांकि कोई भी चोट यौन उत्पीड़न का सबूत नहीं मिले हैं।
  • पुलिस ने इस मामले में अंजलि की सहेली का बयान दर्ज कर लिया हैं, पुलिस का कहना है कि दुर्घटना में उसे भी हल्की चोटें आईं थीं।  मृतका की सहेली ने किसी को भी दुर्घटना के बारे में नहीं बताया था, हालांकि कल वह मीडिया के सामने आई और दावा कि कि आरोपी ने जानबूझकर अंजलि की हत्या की गई हैं। 
  • अंजलि की सहेली ने कहा कि टक्कर के बाद अंजली कार के नीचे घिसटती रही, लेकिन कार में बैठे लोगों ने ना तो कार की स्पीड कम की और न ही उसे बचाने की कोशिश की थी। 
  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने युवती के परिवार को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की हैं। इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार इस मामले के लिए सर्वश्रेष्ठ वकील नियुक्त करेगी। तथा मुख्यमंत्री ने युवती की मां से भी बात की. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार उनके इलाज का पूरा खर्च उठाएगी। 
  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस से इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी हैं।  बड़ी बात यह है कि अमित शाह ने तेज तर्रार माने जाने वाली आईपीएस शालिनी सिंह को खुद फोन करके इस केस की जिम्मेदारी सौंपी है।  दिल्ली पुलिस ने शालिनी सिंह की अध्यक्षता में एक जांच समिति का गठन किया और उनसे जल्द से जल्द जांच रिपोर्ट पेश करने को कहा गया हैं। 
  • कथित तौर पर कार में सवार पांच लोगों को गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया. पुलिस पर हालांकि मामले में ढुलमुल जांच करने का भी आरोप लगा.
  •  आरोपियों ने भी कार से स्कूटी के एक्सीडेंट की बात कबूली है। जसके बाद पुलिस ने कहा है कि तेज म्यूजिक की वजह से आरोपियों को हादसे का पता नहीं चला हैं।
  • Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    3,650FansLike
    8,596FollowersFollow

    Latest Articles