Bernard Arnault / Bernard Arnault Biography / Bernard Arnault Business / World Richest Person / World Richest Man 2022 / दुनिया के सबसे अमीर आदमी का ताज बहुत दिनो तक एलन मस्क के सर पर सज रहा था। लेकिन साल के आखीरी तक उनके सर से ये ताज Bernard Arnault ने छीन लिया हैं। ये कौन हैं हर किसी के मन में यही सवाल हैं।
Bernard Arnault Biography-
ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के अनुसार, अरनॉल्ट 171 अरब डॉलर के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए हैं। जबकि एलन मस्क 164 अरब डॉलर के साथ दूसरे नंबर फिसल गए हैं। बर्नार्ड अरनॉल्ट दुनिया की सबसे बड़ी लग्जरी गुड्स कंपनी LVMH Moët Hennessy के सीईओ हैं। अरनॉल्ट और उनका परिवार LVMH में 47.5 फीसदी हिस्सेदार हैं। इस लग्जरी हाउस के पास अभी 70 से अधिक ब्रांड हैं। अरनॉल्ट अपने काम को लेकर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं। वो हमेशा अपने स्टोर की निगरानी करते रहते ह ैं। दुनियाभर में
LVMH Brand क्या हैं-
LVMH यानी Moët Hennessy Louis Vuitton सिर्फ फ्रांस की ही नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी लग्जरी गुड्स की कपंनी हैं। इसकी 60 से ज्यादा सहायक कंपनियाँ हैं। इसमें क्रिस्टिन डियॉर, फेंडी, मार्क जेकब्स, सिफोरा, टैग होयर, बल्गारी और टिफनी एंड कंपनी जैसे ब्रांड्स शामिल हैं। बर्नार्ड अरनॉल्ट की कंपनी वाइन, शैम्पैन, स्प्रिट, फैशन व लेदर गुड्स, वॉच, ज्वैलरी, परफ्यूम और कॉस्मेटिक्स प्रोडक्ट्स के कारोबार में जुड़ी हैं। इनके दुनियाभर में 5500 रिटेल स्टोर्स हैं।