Ileana D Cruze Boyfriend / Ileana D Cruze Married / Ileana D Cruze Pregnancy / बॉलीवुड एक्ट्रैस इलियाना डिक्यूज ने आज सुबह सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेसी की खबरो को साझा करके सबका माथा चकरा दिया हैं। इलियाना ने जब सबको इसके बारे में बताया तो लोगो के मन में एक ही सवाल था कि इलियानी की क्या शादी हो चुकी हैं। अगर हुई हैं तो उनका पति कौन हैं और नहीं हुई तो यह किसका बेबी हैं। इन सब सवालो के बीच कटरीना कैफ के भाई का नाम सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।
Ileana D Cruze Boyfriend -
इलियाना डिक्रूज ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर अपनी प्रेंग्रेंसी का ऐलान किया हैं। उन्होने न्यूबॉर्न बेबी की एक ड्रेस और मामा लिखा हुआ गले का पेंडेंट भी शेयर किया हैं और लिखा कि वो अपने लिटिल डॉर्लिंग से मिलने के लिए काफी बेताब हैं। इलियाना के इस पोस्ट पर उनकी माँ समेत कई फिल्मी सितारों ने उन्हें बधाई दी हैं। हालाहि में कई लोगो ने ये भी पूछा कि बच्चे का पापा कौन हैं?
बता दे कि इलियाना डिक्रूज कुछ साल पहले तक एंड्रयू नीबोन नाम के एक शख्स को डेट कर रही थी। उन्होने नीबोन को एक बार बेस्ट हबी भी कहा था। तो वही इन दोनो की शादी की भी खबरे सामने आयी थी। इसके बारे में दोनो में से किसी ने भी कही कुछ नहीं कहा हैं। इस बीच साल 2019 में इलियाना और नीबोन के ब्रेकअप की खबरे सामने आने लगी थी।
कैटरीना के भाई को कर रही डेट (Katrina Kaif's Brother)-
पिछले साल इलियाना डिक्रूज का नाम कैटरीना कैफ के भाई सेबेस्टियन लॉरेंट मिशेल के साथ जुड़ा दोनो की भी शादी तक की खबरे सामने आई थी। कैटरीना के बर्थ-डे में कई लोग मालदीव गए थे। जिनमें इलियाना डिक्रूज भी थी। इस ट्रिप पर कटरीना के भाई भी थे।
कॉफी विद करण के दौरान होस्ट करण जौहर ने इशारों में इलियाना और कटरीना के भाई के रिश्ते पर मुहर लगा दिया था। उस समय करण ने कटरीना से सवाल किया कि क्या परिवार में बॉलीवुड से कोई और भी शामिल होने वाला हैं। जैसे-इलियाना, लेकिन कटरीना ने इसके बारे में कंफर्म करने की जरूरत नहीं, करण ने कहा था कि मैने मालदीव ट्रिप की तस्वीरे देखी और मै सोच रहा था कि दोनो एक पार्टी में मिले और इतनी तेजी से आगे बढ़ गए हैं।
इस पर कैटरीना ने कहा कि- करण की आँखे हर चीज देख लेती हैं। लेकिन इसपर सीधा जवाब नहीं दिया। था।