Tweeter Facebook ban in India; भारत में इस समय सोशल मीडिया पर Tweeter, Facebook Ban होने की खबरे वायरल हो रही हैं। तथा इसके लिए कई सारे हैश टैग #FacebookBan, #TweeterBan and #IstandwithtweeterIndia इस समय ट्रेंड कर रहा हैं। इसके पीछे की वजह Information Technology Rules का इन Social Media Platform द्वारा Follow नहीं किया जाना
Tweeter Facebook ban in India-
Tweeter Facebook ban in India क्यो कहा जा रहा हैं, ऐसा इसलिए कहा जा रहा हैं, कि भारत सरकार द्वारा तीन महीने पहले इन Social Media platform के लिए नया Rules लेकर आयी थी। जिसकी अंतिम तारीख 26 May हैं। और कल भारत सरकार इन सोशल मीडिया प्लेटफार्म से कल Reports मागेगी। अगर कल भारत सरकार को रिपोर्ट नहीं दे पाये Tweeter, Facebook और अन्य Social Media Platform तो भारत सरकार के अधिकारियों द्वारा बोला गया हैं, कि गाइडलाइन का पालन ना करने पर इन सोशल मीडिया प्लेटफार्मस के खिलाफ सख्त कदम उठाये जायेगे। जिसके बाद ये कहा जा रहा हैं, कि शायद ये सख्त कदम इन प्लेटफार्म को Ban करने का हो।
क्योकि सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन व नियम को इन प्लेटफार्मस ने अभी तक लागू नहीं किया हैं। अब Tweeter, Facebook India में Ban होगा कि नहीं ये तो कल ही पता चलेगा। क्योकि under Section 79 में कहा गया है सोशल मीडिया को प्रोटेक्शन दिया जाता हैं। और सरकार ने कहा हैं, कि अगर गाइडलाइन नहीं फॉलो करेगे तो ये प्रोटेक्शन ले लिया जायेगे।
क्या हैं Guidelines-
Information Technology and Digital Media Ethics Code Rules 25 February 2021 को लाया गया था। और इसकी आखिरी तारीख 25 May हैं। इन गाइडलाइन के तहत इन सोशलमीडिया प्लेटफार्म को तीन ऑफिसर को तैनात करना था। जिसमें Resident Grievance Officer, Chief compliance Officer and Nodal contact officer और बताया जा रहा हैं, कि Koo को छोड़ कर अभी तक किसी भी कंपनी ने ये गाइडलाइन फॉलो नहीं किया हैं।
और बताया गया कि एक Physical contact address company को डालना पड़ेगा। ताकि किसी को परेशानी हो तो कम्पनियों से शिकायत कर सके। और इन कम्पनियो को Swift Grievance redressal होना चाहिए जो 15 दिन के अंदर साल्व कर दे और Active Monitoring of harmful Content tools तथा removal\disabling access लागू करना पड़ेगा। ताकि कोई भी हेट कांटेन्ट डीलिट हो जाये अपनेआप और हर महीने की आखिरी तारीख को इनको अपनी एक रिपोर्ट देनी पड़ेगी। कि क्या किया कितने लोगो को appoint किया हैं।
Criticism Indian Government -
भारत के अधिकारियो का कहना हैं, कि अभी तक इन्होने ये ऑफिसर क्यो नहीं तैनात किया हैं। क्या इतना समय लगता हैं। लेकिन इसका Criticism किया जा रहा हैं क्योकि सरकार का कहना हैं, कि Whatsaap को डेटा रखना पडेगा। अगर कोई कानूनी कार्यवाही होती हैं तो पता होना चाहिए ये किसके द्वारा भेजा गया हैं।
लेकिन विशेषज्ञो का कहना हैं कि वाट्सऐप द्वारा End to End data प्राइवसी हट जायेगी। और सरकार लोगो के डाटा का गलत तरीके से प्रयोग कर सकती हैं। उनका कहना हैं सरकार को 2019 में लाया गया Personal Data protection Bill पहले पास कर देना चाहिए। इसके बाद ये नियम लाना चाहिए ताकि लोगो की प्राइवसी पॉलिशी से कोई छेड़छाड़ ना कर सके।
ऐसी ही खबरे और देश व विदेश से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साइट जागरूक हिन्दुस्तान से जुड़े तथा हमारे फेसबुक और ट्वीटर अंकाउड को फालो करके हमारे नये आर्टिकल्स की नोटिफिकेशन पाये।