Monday, October 2, 2023
Delhi
haze
26.1 ° C
26.1 °
26.1 °
65 %
2.1kmh
0 %
Sun
28 °
Mon
37 °
Tue
38 °
Wed
38 °
Thu
38 °

NEET PG 2023 की परीक्षा देने वाले छात्रो के लिए खुशखबरी, बदल सकती हैं परीक्षा की तिथि,

NEET PG Exam Date 2023 / Is NEET 2023 postponed / Is NEET form available for 2023 / नीटी पीजी 2023 प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रो के लिए खुशखबरी हो सकती हैं क्योकि यूनाइटेड डॉक्टर्स फ्रंट एसोसिएशन ने इसके संबंध में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा हैं। 

NEET PG Exam Date 2023-

यूनाइटेड डॉक्टर्स फ्रंट एसोसिएशन  ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री को मनसुख मंडाविया को चिट्टी लिखी हैं। इस चिट्टी में लिखा गया हैं कि- हाल ही में, 10 जनवरी 2023 को नीट पीजी 2022 काउंसलिंग का स्पेशल स्ट्रे राउंड पूरा हुआ हैं। जिसकी वजह से नीट पीजी के छात्र काउंसलिंग सेशन में व्यस्त हैं। इसलिए उन्हें  आने वाली परीक्षा के लिए समय नहीं मिल पा रहा हैं। एसोसिएशन ने नीट पीजी के छात्रो के साथ न्याय करने की बात कही हैं। और कहा हैं कि परीक्षा की तिथि को आगे 2-3 महीने तक बढ़ाया जाएगा। 

बता दे कि नीट पीजी प्रवेश परीक्षा 2023 की तिथि 5 मार्च 2023 तय की गई हैं। यदि नीट पीजी की परीक्षा स्थगित की जाती हैं। तो आने वाले समय में नीट पीजी की परीक्षा जून या जुलाई में आयोजित कराई जाएगी। 

MBBS Internship Date भी बदली जाए-

तो वहीं एमबीबीएस इंटरंशिप अभी पूरी नहीं की जा सकी हैं। जिसकी वजह से कई मेडिकल इंटर्न अभी भी परीक्षा में बैठने के योग्य नहीं हैं। तथा डॉक्टर्स एसोसिएशन ने एमबीबीएस इंटर्नशिप की डेट रिवाइज करने की मांग कर रहे हैं। नीट पीजी 2023 एग्जाम एलिजिबिलिटी क्राइटीरिया के लिए नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) की नई गाइडलाइन के अनुसार इंटर्नशिप की कटऑफ तारीख 30 जून कर दी गयी हैं। 13 जनवरी 2023 को इंटर्नशिप की तारीख में किया गया बदलाव पहले 31 मार्च थी। 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

3,650FansLike
8,596FollowersFollow

Latest Articles