Rohit Sharma (रोहित शर्मा) को लेकर एक खबर आ रही हैं। बता दे कि BCCI (बोर्ड फॉर क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया) के सेक्रेटरी जय शाह द्वारा सोमवार को मुंबई में एक मीटिंग बुलाई गई थी। इस मीटिंग में कप्तान रोहित शर्मा, नेशनल क्रिकेट एकेडमी के चेयरमैन वीवीएस लक्ष्मण, टीम के कोच राहुल द्रविड़, चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा के अलावा कई और टीम मैनेजमेंट के लोग उपस्थित रहे थे। T-२० वर्ल्ड कप में हार के बाद टीम इंडिया को कुछ बड़े बदलाव करने की जरूरत थी। इस मीटिंग में आने वाले समय के लिए कुछ बदलवा किए गए है। 2023 के विश्वकप को ध्यान में रखकर कुछ नए नियम जारी किए गए है।
क्या Rohit Sharma बने रहेगे टीम के कप्तान-
2023 एकदिवसीय विश्वकप के लिए 20 खिलाड़ी को किया शार्टलिस्ट : इस मीटिंग में आगामी विश्वकप को ध्यान में रखते हुए 20 खिलाड़ी को शार्टलिस्ट किया है। यही 20 खिलाड़ी आगामी समय में होने वाले एकदिवसीय मैच खेलेंगे। हर मैच के बाद इनको रोटेट किया जाएगा। बीसीसीआई ने सभी आईपीएल टीम को खिलाड़ी के वर्कलोड को ध्यान रखने की चेतावनी दी है।
यो यो टेस्ट : क्रिकेट में फिटनेस बहुत जरूरी चीज है। हाल ही में कई खिलाड़ी को चोट का सामना करना पड़ रहा है। टीम में चयन के लिए अब यो यो टेस्ट जरूरी कर दिया गया है।
विश्वकप की टीम में कप्तानी में नहीं कोई बदलाव-
विश्वकप (World Cup 2023) के लिए कुछ ही महीने बचे है इसलिए बीसीसीआई ने कप्तान को लेकर कोई बदलाव ना करने का निर्णय लिया है। आगामी कुछ समय तक टेस्ट क्रिकेट और वन डे क्रिकेट में रोहित शर्मा ही टीम का नेतृत्व करेंगे। हालाकि टी२० में कप्तान के रूप में हार्दिक पंड्या दिख सकते है।(World Cup Indian Player List)