Yashoda Teaser Out/ Yashoda Release Date/ Yashoda Teaser Review / Samantha Ruth Prabhu (समंथा रूथ प्रभु) की अपकमिंग फिल्म यशोदा का ट्रीजर रिलीज हो चुका हैं। फिल्म में समंथा ने प्रग्नेट जासूस का दमदार किरदार निभाया हैं। ट्रीजर देखकर लग रहा फिल्म की स्टोरी काफी बेहतरीन होगी।
Yashoda Teaser Out:
फिल्म यशोदा में समंथा रूथ प्रभु का एक दमदार लुक दिखा हैं। फिल्म के ट्रीजर में जैसा दिखाया गया हैं कि समंथा एक प्रेग्नेट लेडी का रोल निभा रही हैं। और डॉक्टर उन्हें स्ट्रेस ना लेने, खतरो का सामना ना करने व हमेशा स्माइल रहने की सलाह देती हैं। लेकिन इसके बावजूद समंथा की लाइफ में सबकुछ इसके विरूद्ध होता हैं।
वो फिल्म में खतरो से खेलती हुई नजर आ रही हैं। संमथा इस फिल्म में ऐसे जासूस का किरदार निभा रही हैं। जो प्रेग्नेट होते हुए भी मुश्किलो का सामना करती हैं और अपने पेट में पल रहे बच्चे के साथ-साथ खुद की जान बचाती हुई नजर आती हैं। ये फिल्म इमोशन व एक्शन से भरपूर होगी। फिल्म का ट्रीजर 1 मिनट 14 सकेंड का हैं।
About the Film Yashoda-
ये फिल्म पांच भाषाओं तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में एक साथ रिलीज होगी। निर्देशक हरि और हरीश ने टीजर में लीड एक्ट्रेस के कैरेक्टर को ताकत, इच्छाशक्ति और अदम्य साहस की भावना को दर्शाया हैं।
Film Yashoda Star Cast-
समंथा रूथ प्रभु, वरलक्ष्मी सरथकुमार, राव रमेश, मुरली शर्मा और संपत राज