Friday, December 1, 2023
Delhi
mist
18.1 ° C
18.1 °
18.1 °
88 %
0kmh
0 %
Fri
21 °
Sat
26 °
Sun
26 °
Mon
26 °
Tue
26 °

योगी सरकार का बड़ा फैसला उत्तर प्रदेश में आने वाली सरकारी परीक्षाओं के लिए अब कम्प्यूटर कोर्स होगा अनिवार्य

Yogi Government 2.0; उत्तर प्रदेश के समूह 'ग' की विभिन्न भर्तियों के लिए कम्प्यूटर कोर्स  अनिवार्य किया गया हैं। जिसमें 'ओ' लेवल कोर्स के समकक्ष अन्य कोर्स निर्धारित किऐ गये हैं। जानिये कौन-कौन से कोर्स अनिवार्य किऐ गये हैं। 

Yogi Government 2.0-

यूपी सरकार ने गुरुवार को समूह ग वर्ग की  नौकरियों के लिए कंप्यूटर प्रमाण पत्र 'ओ' लेवल और उसके समकक्ष कोर्स को मान्य करते हुए पाठ्यक्रम की सूची जारी की है। अब यूपी में होने वाली नई भर्तियों में कंप्यूटर के यही प्रमाण पत्र अब मान्य होंगे।

सरकारी नौकरियो में मान्य कम्यप्यूट कोर्स की सूची-

  • केंद्र/राज्य सरकार के किसी बोर्ड/विश्वविद्यालय/यूजीसी/एआइसीटीई/एनआइईएलआइटी (डीओइएसीसी) से मान्यताप्राप्त सरकारी/निजी संस्था से 10 प्लस 2 के बाद कंप्यूटर में कम से कम एक वर्ष की अवधि के यह पाठ्यक्रम उत्तीर्ण हो - डिप्लोमा इन आफिस आटोमेशन एंड पब्लिशिंग, डिप्लोमा इन आफिस मैनेजमेंट एप्लीकेशन, एडवांस डिप्लोमा इन कंप्यूटर, एडवांस डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस एप्लीकेशंस, एडवांस डिप्लोमा इन कंप्यूटर हार्डवेयर, एडवांस डिप्लोमा इन कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशंस, डिप्लोमा इन कंप्यूटराइज्ड फाइनेंशियल अकाउंटिंग, डिप्लोमा इन कंप्यूटर स्किल्स, डिप्लोमा इन कंप्यूटर टीचर ट्रेनिंग, डिप्लोमा इन प्रोग्रामिंग, डिप्लोमा इन इंफार्मेशन सिस्टम आडिट, डिप्लोमा इन साफ्टवेयर मैनेजमेंट, डिप्लोमा इन इन्फार्मेशन टेक्नोलाजी, डिप्लोमा इन साफ्टवेयर टेक्नोलाजी, डिप्लोमा इन डेस्कटाप पब्लिशिंग, मास्टर डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन, मास्टर डिप्लोमा इन कंप्यूटर इंफार्मेशन एंड सिस्टम मैनेजमेंट, मास्टर डिप्लोमा इन इन्फार्मेशन टेक्नोलाजी, डिप्लोमा इन माडर्न आफिस मैनेजमेंट एंड सेक्रिटेरियल प्रैक्टिस, कंटीन्यूअस इंटीग्रेशन एंड सिस्टम नेटवर्किंग कोर्स, एडवांस डिप्लोमा इन कंप्यूटर साफ्टवेयर टेक्नोलाजी, एडवांस डिप्लोमा इन हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग, एडवांस डिप्लोमा इन इंफार्मेशन टेक्नोलाजी, आटोमेटेड डाटा प्रोसेसिंग कोर्स, एडवांस डिप्लोमा इन साफ्टवेयर इंजीनियरिंग, आल इंडिया ट्रेड टेस्ट्स, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर वेब डिजाइनिंग
    • केंद्र/राज्य सरकार के किसी बोर्ड/विश्वविद्यालय/यूजीसी/एआइसीटीई/एनआइईएलआइटी (डीओइएसीसी) से मान्यताप्राप्त सरकारी/निजी संस्था से कम से कम एक वर्ष की अवधि का 'ओ' लेवल कोर्स अनिवार्य हैं।
    • केंद्र/राज्य सरकार के किसी बोर्ड/विश्वविद्यालय/यूजीसी/एआइसीटीई/एनआइईएलआइटी (डीओइएसीसी) से मान्यताप्राप्त सरकारी/निजी संस्था से 10 प्लस 2 या स्नातक के उपरांत किया जाने वाला कम से कम एक वर्ष की अवधि का पीजीडीसीए/डीसीए
    • यूपीडेस्को से उत्तीर्ण एक वर्ष का डिप्लोमा इन इन्फार्मेशन टेक्नोलाजी
    • केंद्र/राज्य सरकार के किसी बोर्ड/विश्वविद्यालय/यूजीसी/एआइसीटीई/एनआइईएलआइटी (डीओइएसीसी) से मान्यताप्राप्त राष्ट्रीय कंप्यूटर साक्षरता मिशन से कंप्यूटर में कम से कम वर्ष की अवधि का पाठ्यक्रम उत्तीर्ण हो।
    • बीएससी आइटी, एमसीए/बीटेक/ए लेवल/बी लेवल/सी लेवल के कंप्यूटर कोर्स, बीसीए, एमएससी साइबर ला एंड सिक्योरिटी, बीएससी में कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर एप्लीकेशन एक विषय के रूप में कम से कम किसी एक वर्ष में।
    • स्नातक स्तर पर एक विषय के रूप में कम से कम एक वर्ष कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर एप्लीकेशन
    • केंद्र/राज्य सरकार के किसी बोर्ड/विश्वविद्यालय/यूजीसी/एआइसीटीई/एनआइईएलआइटी (डीओइएसीसी) से मान्यताप्राप्त सरकारी/निजी संस्था से हाईस्कूल के बाद कम से कम एक वर्ष की अवधि का कंप्यूटर में डिप्लोमा पाठ्यक्रम उत्तीर्ण हो
    • आइटीआइ से 52 सप्ताह का कंप्यूटर आपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंस कोर्स 
    • केंद्र/राज्य सरकार के किसी बोर्ड/विश्वविद्यालय/यूजीसी/एआइसीटीई/एनआइईएलआइटी (डीओइएसीसी) से मान्यताप्राप्त सरकारी/निजी संस्था से तीन वर्षीय डिप्लोमा इन कंप्यूटर इंजीनियरिंग/इन्फार्मेशन टेक्नोलाजी/इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग

    देश-विदेश से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साइट जागरूक हिन्दुस्तान से जुड़े तथा हमारे फेसबुक और ट्वीटर अंकाउड को फालो करके हमारे नये आर्टिकल्स की नोटिफिकेशन पाये। UP Government Job Vacancy 2022 | UPSSSC Job Vacancy 2022 | Sarkari Naukari 2022 | UP Government Job| Lekhpal Bharti


    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    3,650FansLike
    8,596FollowersFollow

    Latest Articles